पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कैमरे पर भड़के स्मिथ: लाहौर टेस्ट में शॉट खेलने में हुई परेशानी तो कैमरा पर निकाला गुस्सा, VIDEO देखें
लाहौर2 घंटे पहले
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन एक अजीबो-गरीब वाक्या देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मैदान के रोबो कैमरे पर ही भड़क गए।
मैच के 11वें ओवर में हसन अली की बॉल पर स्मिथ डिफेंस करने गए, लेकिन लेग साइड बाउंड्री के बाहर कैमरा मूव कर रहा था। इससे उनका ध्यान भटक गया। शॉट खेलते ही स्मिथ चिल्ला उठे और अंपायर से इसकी शिकायत भी की। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पहली पारी में स्मिथ के बल्ले से 59 रन निकले। बता दें कि बल्लेबाजी करते वक्त कई बार साइट स्क्रीन, कैमरा या ड्रोन से बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं। तेज गेंद आने के दौरान कोई हलचल होती है तो पूरा ध्यान भटक जाता है। कैमरे के कारण इससे पहले भी कई बार मैच रोका जा चुका है।
2009 के बाद हो रहा गद्दाफी स्टेडियम में मैच
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 2009 के बाद पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान ही इस स्टेडियम पर आतंकी हमला हुआ था। जिसके बाद पाकिस्तान में लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला जा सका। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई है।
दूसरे टेस्ट में बने थे 1244 रन
कराची में खेले गए पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मैच में 1244 रन बने थे और 28 विकेट गिरे, लेकिन मैच का नतीजा ड्रॉ रहा। इस तरह फैंस को निराशा हाथ लगी। मैच के बाद पिच की आलोचना भी हुई, क्योंकि इससे पहले रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी रनों का अंबार लगा था और वहां भी मैच का नतीजा ड्रॉ ही रहा था। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर फैंस के निशाने पर आई थी।
For all the latest Sports News Click Here