पाकिस्तान की लगातार 5वीं जीत: आखिरी मैच में स्कॉटलैंड को 72 रनों से हराया, साफ हुई सेमीफाइनल की तस्वीर
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
![पाकिस्तान की लगातार 5वीं जीत: आखिरी मैच में स्कॉटलैंड को 72 रनों से हराया, साफ हुई सेमीफाइनल की तस्वीर पाकिस्तान की लगातार 5वीं जीत: आखिरी मैच में स्कॉटलैंड को 72 रनों से हराया, साफ हुई सेमीफाइनल की तस्वीर](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/11/07/20_1636307750.jpg)
टी-20 वर्ल्ड कप के 41वें मुकाबले में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रनों से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाया और 4 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही। कप्तान बाबर आजम 66 और शोएब मलिक 54* ने फिफ्टी लगाई। SCO की ओर से क्रिस ग्रीव्स दो विकेट लेने में सफल रहे। मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/11/07/rrr_1636308051.jpg)
190 रनों के जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 6 विकेट की नुकसान पर सिर्फ 117 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। स्कॉटलैंड ने क्वलिफायर की जंग जीतकर सुपर-12 में जगह बनाई थी, लेकिन टीम दमदार प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रही और लगातार पंच हारे।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/11/07/1_1636308133.jpg)
मलिक ने खेली तूफानी पारी
पाक की जीत में अहम भूमिका पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने निभाई। मलिक ने दमदार बैटिंग करते हुए सिर्फ 18 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली। T-20I में उनका ये आठवां अर्धशतक रहा। शोएब ने 300 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए, जो टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा बढ़िया स्ट्राइक रेट भी रहा। पहला युवराज सिंह 362.50 बनाम इंग्लैंड के नाम पर दर्ज है। साथ ही मलिक (18 गेंद) PAK के लिए इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। शोएब को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/11/07/2_1636308146.jpg)
पाक की लगातार 5वीं जीत
पाकिस्तान की इस वर्ल्ड कप में ये लगातार 5वीं जीत रही। टीम ने 10 अंक और टेबल टॉपर होने के साथ सेमीफाइनल में क्वालिफाई किया। बाबर एंड कंपनी फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं और टीम के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार तक माना जा रहा है।
साफ हुई सेमीफाइनल की तस्वीर
टी-20 वर्ल्ड कप से सेमीफाइनल मैचों की बात करें तो टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को अबुधाबी के मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में जीत के रथ पर सवार पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से दुबई में होगा।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/11/07/3_1636308163.jpg)
For all the latest Sports News Click Here