पाकिस्तान और श्रीलंका हो जा सकता है एशिया कप: PCB के हाइब्रिड मॉडल को ACC दे सकता है मंजूरी; जल्द हो सकती है घोषणा
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) से अप्रूवल मिल सकता है। हाइब्रिड मॉडल को अप्रूवल मिलने पर एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। हालांकि ACC की ओर से एशिया कप को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आधिकारिक घोषणा इस हफ्ते के अंत तक किया जा सकता है। टूर्नामेंट 1-17 सितंबर के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान के कुछ मुकाबले लाहौर में खेले जाने की संभावना है।
ACC अगर हाइब्रिड मॉडल नहीं स्वीकार करता है तो ICC के कई टूर्नामेंट के लिए दिक्क्त पैदा हो सकती है। जैसा की PCB ने पहले कह दिया था कि अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल स्वीकार नहीं किया जाता है तो वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान, भारत का दौरा नहीं करेगा। ऐसे में अगर एशिया कप हाइब्रिड मॉडल से कराया जाएगा तो पाकिस्तान टीम भारत का दौरा करने के लिए तैयार होगी।
खीमजी से मिले थे सेठी
रिपोर्ट के मुताबिक, ओमान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख पंकज खीमजी (जो ACC के वाइस प्रिसिडेंट भी हैं।) को हल निकालने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी क्योंकि ज्यादातर देश हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहते थे। कुछ हफ्ते पहले PCB चेयरमैन नजम सेठी दुबई में खीमजी से मिले थे और हाइब्रिड मॉडल उनके सामने पेश किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सीईओ ज्यौफ अलार्डिस और चेयरमैन ग्रेग बार्कले PCB ठी से मिलने कराची गए तो फैसला किया गया कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में जाने के लिए कोई शर्त नहीं रखेगा अगर एशिया कप के चार मैच देश में होंगे क्योंकि मेजबानी का अधिकार उसके पास है।
क्या है विवाद की वजह
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के कैलेंडर में 2023 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कैलेंडर जारी होते ही यह साफ कर दिया था कि टीम इंडिया खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। BCCI ने एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने को कहा था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नहीं माना।
हालांकि, पाकिस्तान ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने का प्रस्ताव भी दिया था। हाइब्रिड मॉडल के मुताबिक, भारत के मैच बाहर करा दिए जाएंगे। टूर्नामेंट के बाकी मैच पाकिस्तान में होंगे। भारत अगर फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल भी पाकिस्तान के बाहर होगा।
For all the latest Sports News Click Here