पाकिस्तानी क्रिकेटर वाहब रियाज को मिली बड़ी जिम्मेदारी: पंजाब के स्पोर्ट्स मिनिस्टर बने, 11 कैबिनेट मिनिस्टर की हुई नियुक्ती
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान के गेंदबाज वहाब रियाज को बड़ी जिम्मेदारी मिली। गुरूवार को वे पाकिस्तान के पंजाब राज्य के कार्यवाहक स्पोर्ट्स मिनिस्टर बने। गुरूवार को पंजाब के राज्यपाल राज्यपाल बाली उर रहमान ने लाहौर में गवर्नर हाउस में नई कैबिनेट की शपथ कराई। इसमें 8 मिनिस्टर से शपथ ली और रियाज समेत 3 मिनिस्टर कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।
इस समय बांग्लादेश में है रियाज
पाकिस्तानी पेसर इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे है। वे खुलना टाइगर्स टीम के खिलाड़ी है।
टेस्ट में लिया था संन्यास
2019 में वहाब रियाज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। वे लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर फोकस करना चाहते थे। हालांकि, दिसंबर 2020 के बाद से वहाब को नेशनल टीम में मौका नहीं मिला है।
2021 में वहाब ने IPL को बेस्ट बताया था
पाकिस्तान के क्रिकेटर 2021 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कायल हो गए थे। उन्होंने, IPL को दुनिया की बेस्ट क्रिकेट लीग बताया था। उन्होंने कहा था कि इसका मुकाबला पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) समेत कोई और लीग नहीं कर सकती। इस लीग में दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर शामिल होते हैं।
वहाब ने आगे कहा था कि, IPL एक अलग ही प्लेटफॉर्म है, जिसका लेवल बहुत ऊपर है। उनका कमिटमेंट, वे जिस रास्ते पर चलते हैं, उनकी सोच, खिलाड़ियों को निखारने की ताकत जैसी सबकुछ चीजें बिल्कुल ही अलग हैं।
टी-20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज
वहाब रियाज हाल ही में टी-20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बने। उनके अलावा ड्वेन ब्रावो, राशिद खान, सुनील नरेन, शाकिब अल हसन और इमरत ताहिल इस क्लब में शामिल है।
For all the latest Sports News Click Here