पहले टेस्ट का दूसरा दिन, मैच सुबह 9.30 बजे से: ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में टीम इंडिया 100 रन पीछे, रोहित-अश्विन नाबाद
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Rohit Sharma; India Vs Australia 1st Day 2 LIVE Score Update; Virat Kohli | Suryakumar Yadav Cheteshwar Pujara IND AUS Test
नागपुरएक घंटा पहले
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर के जामथा स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल आज सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। पहला दिन भारत के नाम रहा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 56 और रविचंद्रन अश्विन शून्य रन से अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 63.5 ओवरों में 177 रन पर ऑलआउट हो गई। रवींद्र जडेजा ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला। कंगारू टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 37, एलेक्स कैरी ने 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन की पारी खेली।
177 रन के जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। पहली पारी में भारत 100 रन पीछे हैं। रोहित और अश्विन नाबाद रहे। वहीं, केएल राहुल 20 रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार हुए।
भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का स्कोरकार्ड
काम आई राहुल द्रविड़ की पिच स्ट्रैटजी
भारतीय खेमे ने इस मैच के लिए ऐसी पिच बनवाने की कोशिश की, जिस पर लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के लिए टिकना मुश्किल हो। लेफ्टी बैटर के ऑफ स्टंप के इलाके को ड्राय रखा गया था। इस स्ट्रैटजी का फायदा भी मिला। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में पांच लेफ्ट हैंडर शामिल थे। ये पांचों मिलकर सिर्फ 38 रन बना सके। हालत ऐसी रही कि पांच लेफ्टी मिलकर सिर्फ 47 गेंद खेल सके।
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
- पहला: केएल राहुल को टॉड मर्फी ने अपनी ही बॉल पर कैच किया।
![केएल राहुल 71 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/02/09/image-2023-02-09t165054072_1675941660.png)
केएल राहुल 71 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए।
अब सेशन के अनुसार देखिए पहले दिन का खेल
पहला : मिलाजुला रहा सेशन…76 रन बने, दो विकेट भी गिरे
पहले दिन का पहला सेशन मिला-जुला रहा। इसमें 76 रन बने और दो विकेट भी गिरे। मैच की शुरुआत में भारतीय तेज गेंदबाजों ने कंगारू टीम को 2 रन पर दो झटके दिए। यहां ओपनर उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर एक-एक रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ऐसे में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। पॉइंट्स में देखिए पहले सेशन में बने रिकॉर्ड
- शमी ने लिए 400वां इंटरनेशनल विकेट लिया मोहम्मद शमी ने इंटरनेशनल करियर का 400वां विकेट लिया है। उन्होंने डेविड वॉर्नर को बोल्ड किया।
![मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/02/09/gif2-1_1675923655.gif)
मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया।
दूसरा : भारतीय स्पिनर्स के नाम रहा सेशन
दूसरा सेशन भारतीय स्पिनर्स के नाम रहा। रवींद्र जडेजा ने चार और रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए। लंच के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 98 रन बनाने में 6 विकेट और गंवा दिए। चाय काल तक टीम का स्कोर 174/8 हो गया। 109 रन पर 5वां विकेट गंवाने के बाद एलेक्स कैरी और हैंड्सकॅम्ब ने अपनी टीम का स्कोर 150 पार पहुंचाया। आगे कुछ पॉइंट में देखिए सेशन में बने रिकॉर्ड
- 15वीं फिफ्टी चूके लाबुशेन, स्मिथ के साथ जोड़े 82 रन 2 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। इस साझेदारी को रवींद्र जडेजा ने तोड़ा। उन्होंने लाबुशेन को 49 रनों पर आउट किया। लाबुशेन भारत की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत के पहले शिकार बने। यहां लाबुशेन अपने टेस्ट करियर की 15वां अर्धशतक बनाने से चूक गए।
- भरत ने की पहली स्टंपिंग डेब्यू मैच खेल रहे केएल भरत ने अपने इंटरनेशनल करियर की पहली स्टंपिंग की। उन्होंने जडेजा की बॉल पर मार्नस लाबुशेन को चलता कर दिया।
- रविचंद्रन अश्विन ने लिया 450वां टेस्ट विकेट रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट करियर के 450 विकेट पूरे हो गए। एलेक्स कैरी को आउट करने के साथ ही शमी ने यह उपलब्धि हासिल की।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/02/09/_1675928712.gif)
तीसरा : भारत के नाम रहा
दिन का आखिरी सेशन भारत के नाम रहा। इसमें 80 रन बने और 3 विकेट गिरे। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 3 रन बनाने में दो विकेट गंवा दिए। जबकि भारत ने 77 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। कंगारुओं को 177 पर आउट करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को सधी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 138 गेंदों पर 76 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। यहां राहुल 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टेड मर्फी ने अपनी ही बॉल पर कैच किया। इस सेशन में बने रिकॉर्ड पॉइंट में पढ़िए
- रोहित शर्मा के घर में 250 छक्के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। वे 56 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में रोहित 9 चौके और एक छक्का जमा चुके हैं। उनके देश में टीम इंडिया के लिए 250 छक्के हो गए हैं। रोहित ने तीनों फॉर्मेट के 153 मैचों में यह कारनामा किया है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/02/09/_1675940796.jpg)
अब पढ़िए ऑस्ट्रेलियाई पारी…
भारतीय स्पिनर्स का जलवा, 177 पर सिमटे कंगारू
टॉस जीतकर बैटिंग करने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 63.5 ओवर में 177 रन के स्कोर पर सिमट गई। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया। कंगारू टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 37, एलेक्स कैरी ने 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन की पारी खेली।
ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
- पहला : मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ओवर की पहली बॉल पर उस्मान ख्वाजा को LBW कर दिया।
- दूसरा : तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया।
- तीसरा : 36वें ओवर की 5वीं बॉल पर श्रीकर भरत ने लाबुशेन को स्टंपिंग कर दिया। जडेजा ने यह विकेट लिया।
- चौथा : 36वें ओवर की आखिरी बॉल पर जडेजा ने रैनशॉ को LBW कर दिया।
- पांचवां : स्टीव स्मिथ को जडेजा ने 42वें ओवर की आखिरी बॉल पर बोल्ड कर दिया।
- छठा : एलेक्स कैरी को अश्विन ने बोल्ड कर दिया।
- सातवां : कप्तान पैट कमिंस को अश्विन ने कोहली के हाथों कैच कराया।
- आठवां : जडेजा ने टॉड मर्फी को LBW कर दिया।
उस्मान ख्वाजा के विकेट का जश्न मनाते भारतीय टीम के खिलाड़ी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड।
फोटोज में देखिए भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का रोमांच
मैच शुरू होने से पहले रणनीति बनाते भारतीय टीम के खिलाड़ी।
![ट्रॉफी के साथ दोनों टीमों के कप्तान।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/02/09/bgt_1675916573.jpg)
ट्रॉफी के साथ दोनों टीमों के कप्तान।
![डेब्यू कैप मिलने के बाद परिवार वालों के साथ विकेटकीपर केएस भरत।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/02/09/58090223pti02092023000003b-1_1675917014.jpg)
डेब्यू कैप मिलने के बाद परिवार वालों के साथ विकेटकीपर केएस भरत।
डेब्यू कैप मिलने के बाद मां को गले लगाते विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत।
![विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत और सूर्यकुमार यादव को डेब्यू कैप मिली।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/02/09/image-2023-02-09t095724473_1675916860.png)
विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत और सूर्यकुमार यादव को डेब्यू कैप मिली।
टॉस के लिए जाते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
BGT से जुड़ी ये खबरें भी जरूर पढ़ें…
पहले टेस्ट में मिल सकता है टर्निंग ट्रैक:टीम मैनेजमेंट ने दिए क्यूरेटर को निर्देश, बदली गई साइट स्क्रीन की पोजिशन
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/02/08/djnfn_1675820980.jpg)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर के जामथा में खेला जाना है। खबर आ रही है कि इस मैच के लिए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) ने जो पिच तैयार करवाई थी वह भारतीय टीम मैनेजमेंट को पसंद नहीं आई। VCA से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इसके बाद मुकाबले के लिए दूसरी पिच को तैयार किया गया। पढ़े पूरी खबर
क्या टेस्ट में खत्म होगा विराट के शतक का सूखा:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में कोहली का रिकॉर्ड कमजोर, लायन सबसे बड़ा खतरा
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/02/08/_1675821081.jpg)
करीब तीन साल तक आउट ऑफ फॉर्म रहने के बाद विराट कोहली ने 2022 के आखिरी महीनों में अच्छी वापसी की। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने करियर का पहला शतक जमाया, तो वनडे क्रिकेट में भी शतकों का सूखा खत्म किया। हालांकि वे अब भी टेस्ट क्रिकेट में पुराने अंदाज में नहीं दिखे हैं। पढ़े पूरी खबर
कप्तान रोहित का सबसे बड़ा टेस्ट:भारत और WTC फाइनल के बीच खड़ा ऑस्ट्रेलिया; शर्मा का कप्तानी अनुभव कम
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/02/08/_1675821258.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज रोहित शर्मा के कप्तानी करियर का पहला सबसे बड़ा टेस्ट होगा। 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट खेला जाएगा। फरवरी 2022 में कप्तानी मिलने के बाद रोहित 2 ही टेस्ट में भारत की कप्तानी कर सके। इस बीच इंजरी के कारण वे इंग्लैंड और बांग्लादेश में 3 टेस्ट नहीं खेल सके। पढ़ें पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here