पहला टेस्ट-श्रीलंका पहली पारी में 312 रन पर ऑलआउट: पाकिस्तान को शुरुआती झटके, साउद की फिफ्टी; जयसूर्या को 3 विकेट
गॉल10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अगा सलमान ने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक जमाया।
पाकिस्तान ने श्रीलंका गॉल टेस्ट में 91 रनों से पिछड़ रही है। दूसरे दिन स्टंप्स तक टीम का स्कोर 221/5 है। गॉल टेस्ट में सोमवार का खेल समाप्त होने पर साउथ शकील 69 और अगा सलमान 61 रनों पर नाबाद लौटे। इससे पहले, श्रीलंका की पहली पारी 312 पर समाप्त हो गई। आगे पढ़ें दूसरे दिन की मैच रिपोर्ट…
धनंजय डी सिल्वा का 10वां शतक
श्रीलंकाई पारी में नंबर-6 के बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा ने टेस्ट करियर का 10वां शतक जमाया। उन्होंने 214 बॉल पर 122 रन की पारी खेली, 64 रन के स्कोर पर खेलने उतरे एंजेलो मैथ्यूज आज कोई रन नहीं बना सके और अबरार अहमद की बॉल पर विकेटकीपर सरफराज अहमद को कैच दे बैठे।
शाहीन, नसीम और अबरार को 3-3 विकेट
पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और अबरार खान ने 3-3 विकेट हासिल किए। अगा सलमान को एक सफलता मिली।
साउल शकील और अगा सलमान की फिफ्टी
पहली पारी में खेलने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 73 पर चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में साउद शकील ने छठा अर्धशतक जमाया, जबकि अगा सलमान ने चौथी फिफ्टी जमाई।
दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 148 बॉल पर 120 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है।
देखें पहले दिन का खेल…
धनंजय डी सिल्वा शतक के करीब; शाहीन के 100 विकेट पूरे
श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक 6 विकेट खोकर 242 रन बना लिए हैं। ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा 94 रन बनाकर नाबाद हैं। एंजेलो मैथ्यूज ने 64 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं। पढ़ें पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here