पहला टी-20 पाकिस्तान ने 88 रनों से जीता: सीरीज में 1-0 की बढ़त, न्यूजीलैंड ने सिर्फ 6 रनों के भीतर गंवाए 5 विकेट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Pakistan Vs. New Zealand 2023 Men’s T20I Series Pakistan Won By 88 Runs Fri 14 April, Gaddafi Stadium, Lahore, Pakistan
लाहौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरीश रउफ ने 4 विकेट लिए।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 मैचों का पहला मुकाबला शुक्रवार रात लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान ने पहला मैच 88 रनों से जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तानी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम महज 94 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने शानदार प्रदर्शन किया। रऊफ ने 3.3 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर चार विकेट लिए।
पाकिस्तान ने पहला मुकाबला जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
शुरुआती झटके के बाद संभली पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने 14 गेंदों पर ही पाकिस्तान को पहला झटका दिया। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 8 रन बनाकर ही एडम मिलेन की गेंद पर पवेलियन लौट गए। उनके जाने के बाद कप्तान आजम भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और वे भी 30 रन के स्कोर पर मिलेन की गेंद पर ही आउट हो गए। वे भी सिर्फ 9 रन ही बना सके।
सईम अयूब और फखर जमान के बीच 79 रन की पार्टनरशिप
बाबर के जल्दी आउट होने के बाद फखर जमान और सईम अयूब ने पाकिस्तानी पारी को संभाला। दोनों के बीच 79 रन की पार्टनरशिप हुई। अयूब 28 गेंदों पर 47 रन बनाकर रन आउट हो गए। उस समय टीम का स्कोर 109 रन हो गया था। फखर भी 131 रन के स्कोर पर आउट हो गए। जमान का विकेट ईशा सोढी ने लिया। उन्होंने 37 गेंदों पर 47 रन बनाए। इन दोनों के अलावा फहीम असरफ ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए।
फखर जमान और सईम अयूब ने 43 गेंदों पर 79 रन की पार्टनरशिप की।
न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं मिलेन ने 4 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट और बेन लिस्टर ने भी 3.5 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए।
मैट हेनरी ने न्यूजीलैंड के लिए टी-20 में चौथी हैट्रिक ली।
कीवी की शुरुआत अच्छी नहीं, 1 रन पर गंवाया पहला विकेट
पाकिस्तान से मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर चाड बोवेस 01 और तीन नंबर के बल्लेबाज़ विल यंग 02 रन बनाकर आउट हुए। फिर डैरिल मिचेल 11 और कप्तान टॉम लाथम भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड ने 56 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। उसके बाद मार्क चैपमैन ने पारी संभालने की कोशिश की। वे 27 गेंदों पर 34 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर कैच आउट हो गए।
6 रन के अंदर 5 विकेट गवाएं
टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर भी लड़खड़ा गया। हालांकि मार्क चैपमैन और जेम्स नीशम ने पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद 6 रनों के अंदर कीवी के 5 विकेट गिर गए। न्यूजीलैंड ने पांचवां विकेट 88 रन पर गंवाया था। वहीं आखिरी विकेट 94 पर गिरा।
रउफ ने 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए
पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 3.3 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर चार विकेट चटकाए। इसके अलावा इमाद वसीम को दो सफलता मिलीं। वहीं शाहीन अफरीदी, जमान खान, फहीम अशरफ और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला।
For all the latest Sports News Click Here