पहलवानों के हक में उतरे पंजाब के खेल मंत्री: मीत हेयर ने कहा मोदी सरकार शर्म करो, देश का नाम चमकाने वाले धरना दे रहे
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- Punjab Sports Minister Gurmeet Meet Hayer Arrested Wrestling Federation President Brij Bhushan Sharan Singh। Shame Central Government, Bring Laurels Country Stage Dharna
जालंधर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पत्रकारों को संबोधित करते खेल मंत्री मीत हेयर
पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर दिल्ली में धरना दे रहे हरियाणा के पहलवानों के हक में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि देश शर्मिन्दा है कि आज दुनिया में भारत का नाम चमकाने वाले हरियाणा के पहलवान इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। मीत हेयर ने कहा कि पॉक्सो एक्ट लगने के बावजूद कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं हो रही है।
पंजाब के खेल मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी को खिलाड़ी बनाओ का नारा बुलंद करती है कि और दूसरी तरफ यौन शोषण मामले में देश के नामी पहलवानों को कोर्ट की शरण लेनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ का अध्यक्ष इतना पावरफुल है कि पूरी भाजपा और केंद्र सरकार उस पर एक्शन लेने से कतरा रही है।
बृजभूषण पर दर्ज हैं 40 मामले
पंजाब के खेल मंत्री मीत हेयर ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि अपने आप को बहुत ही साफ छवि करार देने वाली भाजपा ने बृजभूषण शरण सिंह जैसे व्यक्ति को टिकट देकर सांसद बनाया जिस पर 40 मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं उसे आगे भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष भी बना दिया। मीत हेयर वे कुलदीप सेंगर का भीजिक्र करते हुए भाजपा को महिला विरोधी बताया।
उन्होंने कहा कि बृजभूषण पार्टी में इतने पावरफुल हैं कि पहले उन्होंने जांच कमेटी की रिपोर्ट ही प्रभावित कर दी। उसके बाद अब पॉक्सो एक्ट जिसमें तुरंत गिरफ्तारी होती है उसमें अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। मीत हेयर ने कहा कि भाजपा को तुरंत उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर गिरफ्तार करवाना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी अपनी चुप्पी तोड़ें
खेल मंत्री ने कहा कि देश के नामी पहलवान यौन शोषण के मामले में उनके पड़ोस में धरना लगाकर बैठे हैं लेकिन अभी तक उन्होंने इस पर एक बार कोई शब्द नहीं बोला। मीत हेयर ने कहा कि वह वैसे अपने खास लोगों चाहे वह नीरव मोदी से लेकर अडाणी हों या फिर अब कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण वह किसी पर कोई टिप्पणी नहीं करते।
मीत हेयर ने कहा कि मन की बात के सौ दिन होने पर जो उनका विशेष एपीसोड आ रहा है। उसमें ही वह अपनी चुप्पी तोड़ दें और कुछ बोल दें। यदि बोलन नहीं है तो चुपचाप कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर कार्रवाई ही करवा दें। उन्होंने भाजपा के अध्यक्ष नड्डा से भी मांग की है कि पार्टी ऐसे नेता पर एक्शन ले।
For all the latest Sports News Click Here