पहलवानों के धरने का 20वां दिन: आज कोर्ट में दिल्ली पुलिस देगी स्टेटस रिपोर्ट; बजरंग बोलें- उनकी कॉल रिकॉर्ड हो रही, मिल रही धमकिया
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Brij Bhushan Sharan Singh Case Update; Rouse Avenue District Court| Delhi Police, Bajrang Punia, Sakshi Malik, Vinesh Phogat
पानीपतएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों का आज 20वां दिन है। आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है। कोर्ट ने खासतौर से दिल्ली पुलिस ने इस मामले में की गई जांच एवं कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है।
महिला पहलवानों के वकील नरेंदर हुड्डा का कहना है कि वह अदालत से यही अपील करेंगे कि दिल्ली पुलिस की ओर से बृजभूषण के खिलाफ लगे आरोपों की जांच में तेजी लाई जाए और जल्द से जल्द CRPC की धारा 164 के तहत सभी शिकायतकर्ताओं के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज किए जाएं।
शिकायतकर्ताओं को अभी भी मिल रहीं धमकियां
अदालत ने इससे पहले दिल्ली पुलिस से जांच की स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा था। दिल्ली पुलिस शुक्रवार को अब तक हुई जांच का ब्योरा अदालत के समक्ष रख सकती है। वहीं, धरने पर बैठे बजरंग ने कहा कि उन्हें अदालत से न्याय की उम्मीद है।
सुप्रीम कोर्ट के समक्ष भी उन्होंने दो मांगें बृजभूषण के खिलाफ FIR और शिकायतकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराने की थी। दोनों ही मांगें पूरी हुईं। उन्हें यहां भी उम्मीद है कि उनकी मांगें पूरी होंगी। बजरंग ने कहा कि उनके साथ अपराधियों की तरह बर्ताव किया जा रहा है। उनके फोन रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। यही नहीं शिकायतकर्ताओं को अभी धमकियां मिल रही हैं।
डिस्कर थ्रोअर सीमा अंतिल के बयान पर जताया दु:ख
बजरंग ने कहा कि वह IOA की तदर्थ समिति की ओर से महिला पहलवानों का तैयारी शिविर NIA पटियाला में लगाए जाने का स्वागत करते हैं। वह यह नहीं चाहते थे कि महिला पहलवानों का शिविर लखनऊ या फिर UP में लगाया जाएगा, जहां बृजभूषण का दबदबा है।
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता डिस्कस थ्रोअर सीमा अंतिल के बयान पर बजरंग ने कहा कि उन्हें दुख पहुंचा है। हम सरकार या पहलवानों के खिलाफ नहीं हैं। हमारी लड़ाई भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ है। एक खिलाड़ी के तौर पर हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें भी यह समझना चाहिए कि हम यहां क्यों बैठे हैं। सीमा ने कहा था कि पहलवानों के धरने की वजह से कुश्ती की गतिविधियां बंद हो गई हैं।
17 से 19 मई को बिश्केक चैंपियनशिप के होंगे ट्रायल
दूसरी ओर, भूपेंदर सिंह बाजवा की अगुवाई में भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति ने 10 से 18 जून को बिश्केक (किर्गिस्तान) में होने वाली अंडर-17 और अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप के लिए टीम के चयन को चयन समिति घोषित कर दी।
पुरुष फ्रीस्टाइल टीम के ट्रायल साई सेंटर सोनीपत और महिला, ग्रीको रोमन टीम के चयन ट्रायल एनआईएस पटियाला में होंगे। फ्रीस्टाइट टीम का चयन भूपेंदर सिंह बाजवा, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवार्डी जगमिंदर सिंह, अर्जुन अवार्डी रमेश कुमार गुलिया करेंगे।
पटियाला में होने वाले ट्रायल की चयन समिति में तदर्थ समिति की सदस्य सुमा शिरूर, द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव, अर्जुन अवार्डी अल्का तोमर और नेहा राठी करेंगी। तदर्थ समिति ने 17 से 19 मई को ट्रायल निर्धारित किए हैं।
For all the latest Sports News Click Here