पहलवानों के धरने का चौथा दिन: जंतर-मंतर पर रेसलर्स का वर्कआउट; दौड़ लगाई, ट्रेनिंग भी की, बजरंग बोलें- देश के लिए पदक की जिम्मेदारी भी हमारी है
पानीपत4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना चौथे दिन बुधवार को भी जारी है। तीन दिन बाद रेसलर्स फिर से अपनी दिनचर्या के अनुसार ढलने लगे हैं। बुधवार सुबह नियमित तौर पर पहलवान जगे।
धरने पर मौजूद बाकी सभी लोग सोच रहे थे कि फिर से रोजाना की तरह धरने पर बैठना है। मगर, अचानक से पहलवानों ने अपना मार्निंग वॉक का कास्टयूम पहना, तो सब चौक गए। पहलवान जंतर-मंतर की सड़कों पर उतरे और दौड़ लगाने लगे। इस दौरान वहां उन्होंने वर्कआउट भी किया। अस्थाई अखाड़ा मानकर ट्रेनिंग भी की। करीब 1 घंटा तक पहलवानों ने वहां पसीना बहाया।
बजरंग बोले- ट्रेनिंग करने से नहीं रोक सकती पुलिस
ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया ने प्रदर्शन के चौथे दिन कहा- हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं और यहां ट्रेनिंग भी कर रहे हैं। देश की जनता ने हमें देश के लिए पदक जीतने की जिम्मेदारी दी है और हमें इसे निभाना है। पुलिस ने अभी तक FIR दर्ज नहीं की है, तो पुलिस हमें विरोध करने या प्रशिक्षण देने से कैसे रोक सकती है?।
खिलाड़ियों ने जंतर-मंतर पर लगाई दौड़
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने प्रदर्शन स्थल पर सुबह अभ्यास और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने दौड़ लगाई और वर्कआउट किया।
ये खबरें भी पढें…
महिला रेसलर्स की याचिका पर SC में शुक्रवार को सुनवाई:FIR न करने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस, पहलवान बोले- शिकायत वापस लेने का दबाव, जान को खतरा
दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों का धरना तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी है। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट 7 महिला रेसलर्स की याचिका पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गया है। कोर्ट ने कहा, ‘पहलवानों ने याचिका में यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन पर विचार किए जाने की जरूरत है।’ अब इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी। (पढ़ें पूरी खबर)
WFI विवाद में बबीता फोगाट का बड़ा खुलासा:बोलीं- ठीक से नहीं हुई जांच; श्रीमन राधिका ने बदतमीजी करते हुए रिपोर्ट छीनी
भारतीय कुश्ती संघ के बृज भूषण शरण पर लग रहे आरोपों की जांच कर रही कमेटी की सदस्य बबीता फोगाट पहली बार मीडिया के सामने आई है। उन्होंने एक के बाद एक कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि जांच कमेटी के सदस्यों ने जांच ठीक से नहीं की है। सभी की सहमति के साथ रिपोर्ट नहीं बनी। (पढ़ें पूरी खबर)
पहलवानों के समर्थन में नेता और किसान:पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने जंतर-मंतर पर पहुंचकर दिया समर्थन; किसान नेता राकेश टिकैत ने भी मांगा न्याय
देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर केस दर्ज और गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों को लगातार राजनीतिक पार्टियों, किसानों का समर्थन मिल रहा है। मंगलवार दोपहर को धरने पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। (पढ़ें पूरी खबर)
For all the latest Sports News Click Here