पती-पत्नी दोनों वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: हीली ने विमेंस वर्ल्ड कप में किया कारनामा, मिचेल स्टार्क 2015 में हासिल कर चुके हैं यह उपलब्धि
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Healy Did The Feat Of Winning Player Of The Tournament In The Women’s World Cup, Mitchell Starc Has Achieved This Feat In 2015
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क और उनकी पत्नी एलिसा हीली ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी पति- पत्नी दोनों को वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। हीली को रविवार को समाप्त हुए विमेंस वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल में 170 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वही प्लेयर ऑफ द मैच के साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहीं।
उन्होंने 9 मैचों में दो शतक लगाए हैं। वहीं हीली के पति और क्रिकेटर मिचेल स्टार्क ने 2015 वनडे वर्ल्ड कप के 8 मुकाबलों में 22 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था। यह पहली पती-पत्नि की जोड़ी है जिसने विश्व कप खिताब जीतने की उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही हीली महिला और पुरुष वर्ल्ड कप में 150 या उससे अधिक रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं।
विश्व चैंपियन बनने के दौरान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने हैं दोनों
2015 में ऑस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में स्टार्क की भूमिका अहम रही थी और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। सात साल बाद उनकी पत्नी हीली ने भी अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड हासिल किया। स्टार्क ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा किया था।
2015 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे स्टार्क
2015 क्रिकेट विश्व कप में आठ मैचों में 22 विकेट लेने वाले स्टार्क ने चार साल बाद 2019 में 10 मैचों में 27 विकेट लिए थे। इस बार वह ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन नहीं बना सके थे, लेकिन उन्होंने एक विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
हीली ने सबसे अधिक रन बनाने का करिश्मा कर दिखाया
हीली ने 2022 महिला विश्व कप में नौ मैचों में 56.56 की औसत के साथ सर्वाधिक 509 रन बनाए। वह एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की महान डेबी हॉकले के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा और टूर्नामेंट के एक सत्र में 500 या उससे अधिक रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं। हॉकले ने 1997 में भारत में हुए विश्व कप में 456 रन बनाए थे।
21 जुलाई, 2017 से अब तक की बात करें तो महिला वनडे में हीली सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रही हैं। हीली ने 42 मैचों में 50 से अधिक की औसत के साथ 2,144 रन बनाए हैं। हीली ने इस अवधि में 13 अर्धशतक और पांच शतक लगाए हैं। 99 वनडे मैचों में 195 विकेट ले चुके स्टार्क सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। स्टार्क ने 77 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है।
फाइनल में सर्वाधिक निजी स्कोर का नया रिकॉर्ड
हीली ने पुरुष एवं महिला विश्व कप के फाइनल में सर्वाधिक निजी स्कोर का नया रिकॉर्ड भी बनाया है। उनके बाद एडम गिलक्रिस्ट (149, विश्व कप 2007), रिकी पोंटिंग (140, विश्व कप 2003) और विव रिचर्ड्स (138, विश्व कप 1979) का नंबर आता है।
हीली का प्रदर्शन, पति रहे मौजूद
हीली के फाइनल मैच में लगाए शतक की खास बात यह रही रही कि उन्होंने अपना यह शतक अपने पति और ऑस्ट्रेलियाई मेंस क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की मौजूदगी में जड़ा। दरअसल स्टार्क भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए क्राइस्टचर्च पहुंचे। किसी भी विश्व कप फाइलल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर का रिकॉर्ड हीली ने अपने नाम कर लिया। अपनी ऐतिहासिक पारी के दौरान हीली विश्व कप के एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी भी बनीं।
हीली ने कहा कि इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकती
प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनी हीली ने कहा, “मैं 32 साल की हूं और मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है। हमारी टीम का लक्ष्य ऐसे टूर्नामेंट जीतना होता है और हर खिलाड़ी की यही कोशिश थी। मैं इस मौके के लिए शुक्रगुजार हूं। आप इससे बेहतर किसी चीज की उम्मीद नहीं कर सकते। मुझे टीम की बैटिंग यूनिट पर गर्व है। हीली ने कहा कि उन्होंने सबसे खूबसूरत सपनों में भी नहीं सोचा था कि वे ऐसा कुछ करेंगी, इसलिए बहुत अच्छा लग रहा है।
एलिस हीली ने न्यूजीलैंड में खेले गए इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 509 रन बनाए। उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में शतक जमाए। वे ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। इससे ऑस्ट्रेलिया ने 7वीं बार खिताब जीतकर अपने रिकॉर्ड को नए मुकाम पर पहुंचाया। यह टूर्नामेंट का 12वां सीजन था। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 285 रन बनाकर सिमट गई। टूर्नामेंट में कंगारुओं ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया और सभी 9 मैच जीते। यह ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का 7वां विश्व कप खिताब था।
हीली ने एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने इस पारी को ‘अविश्वसनीय’ करार दिया। लैनिंग ने कहा कि हीली की यह पारी अविश्वसनीय थी। मुझे आश्चर्य नहीं है कि उसने विश्व कप फाइनल में ऐसा किया। उसने पहले भी ऐसा किया है। हमने आक्रामक होने से पहले शुरुआत में धैर्य रखने की बात कही है और इस मैच में यही हुआ।
For all the latest Sports News Click Here