पठान’ बने डेविड वार्नर: भारत आने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई बैटर नए लुक में
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया अगले महीने भारतीय दौरे पर आने वाली है। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर भारतीय रंग दिखने लगे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले वार्नर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान की मूवी पठान का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह एकदम शाहरुख की तरह लग रहे हैं।
वार्नर का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस पर रिक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ऑस्कर नॉमिनेशन के करीब है। वहीं किसी ने वार्नर को डेविड खान बताया तो किसी ने पठान ऑफ ऑस्ट्रेलिया।
वार्नर बैश लीग में अभी खेल रहे हैं
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वार्नर फिलहाल बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की तरफ से खेल रहे हैं। उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। शुक्रवार को हुए मैच में बारिश से प्रभावित रही और उनकी टीम को ब्रिसबेन हीट ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।
9 फरवरी से दौरे की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 से नागपुर में खेला जाना है। वहीं दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली और तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला और चौथा टेस्ट 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में खेला जाएगा। टेस्ट के बाद कंगारु टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। पहला वनडे मैच 17 मार्च से मुंबई में है।
For all the latest Sports News Click Here