न्यूजीलैंड के खिलाफ होम-सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान: राहुल-अक्षर को आराम, पृथ्वी शॉ की वापसी; टेस्ट टीम में सूर्या को मौका
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- New Zealand Tour Of India 2022 23| Team India Announced Kl Rahul, Axar Patel Rested Prithvi Shaw Comeback Hardik Pandya, Rohit Sharma, Virat Kohli
मुंबई11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 में पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया गया है।
BCCI ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। BCCI ने शुक्रवार देर रात टीम की घोषणा की।
भारतीय टीम जनवरी के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। उसके बाद 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। टेस्ट सीरीज के बाद टीम को कंगारुओं से 3 वनडे भी खेलने हैं।
वनडे वर्ल्ड कप ईयर की दूसरी सीरीज के लिए चेतन शर्मा की लीडरशिप वाली सिलेक्शन कमेटी ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और अक्षर पटेल को आराम दिया है, क्योंकि ये दोनों परिवारिक कारणों से टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे।
वनडे टीम में राहुल की जगह ईशान किशन और केएस भरत को मौका दिया गया है। जबकि टी-20 में पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है।
18 जनवरी से वनडे सीरीज
रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम को 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। उसके बाद दोनों टीमें 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेंगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम…
वनडे : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
टी-20 : हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम…
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
श्रीलंका से जीती सीरीज, आखिरी मैच 15 जनवरी को
कीवियों के खिलाफ होम सीरीज से पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीत ली है। भारत ने 3 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 4 विकेट से जीता था। आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा।
क्रिकेट से जुड़े ये खबरें भी पढ़िए
पेड़ से लटका मिला ओडिशा की महिला क्रिकेटर का शव
एक ओर ओडिशा हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। जिसकारण चारो ओर उसकी वाहवाही हो रही है। वहीं, दूसरी ओर ओडिशा में एक महिला क्रिकेटर के संदिग्ध मौत की खबर आ रही है।
26 साल की राजश्री स्वेन नाम की इस क्रिकेटर का शव ओडिशा के जंगल में पेड़ में लड़का मिला। परिजनों ने कोच पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here