न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की शानदार जीत: दूसरे टेस्ट में कीवी टीम को 198 रन से दी मात, टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर
29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अफ्रीकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 198 रन से जीत लिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 426 रन का टारगेट मिला था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 227 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर कार्ल वेरेन ने दूसरी पारी में नाबाद 136 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 354 रन पर घोषित की थी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज तक नहीं जीत पाई है न्यूजीलैंड कोई टेस्ट सीरीज
न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम 89 साल में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। 2022 के टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए कीवी टीम को दूसरा टेस्ट मैच सिर्फ ड्रॉ कराना था। न्यूजीलैंड की टीम ने 1932 में सबसे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेला था। दोनों के बीच अभी तक 47 टेस्ट हुए हैं और इनमें से कीवी टीम केवल पांच टेस्ट जीत सका है।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
चौथे दिन न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान टॉम लैथम (01) और विल यंग (0) जल्दी आउट हो गए। दोनों को रबाडा ने पवेलियन भेजा। इसके बाद स्पिनर केशव महाराज ने हेनरी निकल्स (07) और डेरिल मिचेल (24) को बोल्ड कर दो झटके दिए। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर डेवन कॉन्वे 60 रन बनाकर खेल रहे थे।
मैच के आखिरी दिन कॉन्वे 92 रन पर आउट हुए। उनके अलावा टॉम ब्लंडल ने 44 रनों की पारी खेली। इसके बाद मार्को मार्को यानसन ने तीन विकेट झटके। केशव महाराज ने मैट हेनरी (0) को आउट कर न्यूजीलैंड की पारी का अंत कर दिया। साउथ अफ्रीका के लिए रबाडा, यानसन और महाराज ने तीन-तीन विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here