न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत: वेस्टइंडीज में पहली बार वनडे सीरीज जीते, डिसाइडर मैच 5 विकेट से अपने नाम किया
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- New Zealand Tour Of West Indies; West Indies Vs New Zealand 3rd Odi, Trent Boult, Nicholas Pooran
ब्रिजटाउन9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड ने ब्रिजटाउन के मैदान पर सोमवार को ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उसने 3 मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया है।
कीवियों ने पहली बार वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज 2-1 जीती है। इससे पहले उसे कैरेबियाई सरजमीं पर पराजय का सामना करना पड़ा है। इस मैच से पहले तक सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी।
डिसाइडर मैच में मेजबानों ने पहले खेलते हुए 301/8 रन का स्कोर खड़ा किया। मेहमान टीम ने टॉम लॉथन की लीडरशिप में 47.1 ओवर में 5 विकेट पर 307 रन बनाते हुए वेस्टइंडीज में पहली बार द्विपक्षीय अपने नाम कर ली।
मेयर्स का शतक, पूरन ने 55 गेंद पर 91 रन
शाई होप (51) और काइल मेयर्स (105) ने वेस्टइंडीज ने जबर्दस्त शुरुआत दिलाई। दोनों 173 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। मेयर्स अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाने के बाद लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने।
उनके बाद कप्तान निकोलस पूरन ने 55 गेंदों पर 91 रनों की आक्रामक पारी खेली। पूरन ने 4 चौके और 9 छक्के जड़े। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। ट्रेंट बोल्ड ने 3 विकेट चटकाए। मिचेल सेंटनर को दो विकेट मिले।
कीवियों की ओर से गुप्टिल (57) और कॉनवे (56) ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। वहीं, लैथम (69), मिचेल (63) और नीशम (35*) ने जीत में अहम योगदान दिया।
वेस्टइंडीज ने घर में चारों सीरीज जीतीं हैं
वेस्टइंडीज ने अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ चारों वनडे सीरीज अपने नाम की हैं। दोनों देशों के बीच सबसे पहले 1985 में सीरीज खेली गई थी। जिसे कैरेबियाई टीम ने 5-0 से जीता था। फिर 1996 में 3-2 से, साल 2002 में 3-1 से और 2012 में 4-1 से वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज अपने नाम की थी।
For all the latest Sports News Click Here