न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा: अगले साल दिसंबर में पाक टीम के खिलाफ अधूरे दौरे को पूरा करेगी; सुरक्षा कारणों से दौरे को किया था रद्द
कराची2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अपने अधूरे दौरे को पूरा करने के लिए अगले साल दिसंबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड 2022 में दिसंबर में पाकिस्तान का दौरा करने पर अपनी सहमति दे चुकी है। इस दौरान वह दो टेस्ट और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। उसके बाद 2023 में न्यूजीलैंड टीम एक बार फिर पाकिस्तान आएगी और 10 सीमित ओवरों की मैच खेलेगी।
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड ने दौरा कर दिया रद्द
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम सितंबर में पाकिस्तान दौरे को बीच में ही छोड़कर चली गई थी। न्यूजीलैंड टीम को इस दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। सबसे पहले वनडे मैच खेला जाना था, लेकिन वनडे मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान दौरे को को सुरक्षा कारणों की वजह से रद्द करने की घोषणा की।
इंग्लैंड ने भी कर दिया था मना
न्यूजीलैंड के दौरे रद्द किए जाने के बाद इंग्लैंड की टीम ने भी पाकिस्तान आने से इंकार कर दिया था। इंग्लैंड की पुरुष और महिला दोनों टीमों को आना था। पुरुष टीम को टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी।
कोरोना की वजह से वेस्टइंडीज ने भी किया दौरा रद्द
वहीं वेस्टइंडीज टीम ने भी खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद दौरे को बीच में ही रद्द कर दिया था। वेस्टइंडीज टीम इस महीने पाकिस्तान दौरे पर थी। तीन टी-20 मैचों की सीरीज के बाद वेस्टइंडीज ने दौरे को रद्द कर दिया। चूंकि, वेस्टइंडीज के 9 खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद पाकिस्तान और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दौरे को समाप्त करने की घोषणा की। वेस्टइंडीज को टी-20 के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी थी।
For all the latest Sports News Click Here