नो-बॉल पर बोल्ड हुए स्मिथ: कोहली ने छोड़े 2 कैच, ऑस्ट्रेलिया एक ही सेशन में ऑलआउट; देखें पहले टेस्ट के टॉप मोमेंट्स
नागपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट मैच में 2 कैच छोड़े।
भारत के सामने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियन टीम ने तीसरे दिन ही घुटने टेक दिए। टीम ने तीसरे दिन दूसरे सेशन में सभी 10 विकेट गंवा दिए। भारत पारी और 132 रन से जीता। दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। इससे पहले तीसरे दिन स्टीव स्मिथ नो-बॉल पर बोल्ड हो गए। विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर का आसान कैच छोड़ा।
उससे पहले मैच में रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी पूरी करने पर ट्रेडिशनल अंदाज में सेलिब्रेशन किया। ऑस्ट्रेलियन टीम एक ही सेशन में ऑलआउट हो गई। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स को इस खबर में हम जानेंगे…
1. डेब्यू पर भरत ने मां को गले लगाया
नागपुर टेस्ट में तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। ऑस्ट्रेलिया से स्पिनर टॉड मर्फी ने तो वहीं, भारत से बैटर सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत को डेब्यू कैप मिली। सूर्यकुमार (32) को रवि शास्त्री और भरत (29) को चेतेश्वर पुजारा ने कैप दी। दोनों का ही परिवार इस दौरान वहां मौजूद था। कैप मिलने के दौरान भरत की मां ग्राउंड पर आईं और भरत ने उन्हें गले लगा लिया।
डेब्यू कैप मिलने के बाद मां को गले लगाते विकेटकीपर केएस भरत।
2. स्मिथ को 2 जीवनदान, कोहली ने छोड़े कैच
पहली पारी के दौरान स्टीव स्मिथ को दो जीवनदान मिले। 12वें ओवर की पहली बॉल पर केएस भरत ने स्टंपिंग का मौका गंवाया। अक्षर पटेल की बॉल ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी, लेकिन भरत इसे एक बार में पकड़ नहीं सके। स्मिथ को दूसरा जीवनदान 16वें ओवर की पहली बॉल पर मिला। जब स्लिप पर खड़े विराट कोहली से उनका कैच छूट गया। यह ओवर भी अक्षर पटेल फेंक रहे थे।
तीसरी पारी में विराट कोहली ने एक और कैच छोड़ा। उन्होंने इस बार डेविड वॉर्नर को जीवनदान दिया। छठे ओवर की चौथी बॉल रविचंद्रन अश्विन ने फुलर लेंथ डाली। इस पर वॉर्नर के बैट का बाहरी किनारा लगा और गेंद स्लिप में गई। जहां विराट ने कैच छोड़ कर विकेट लेने का आसान सा मौका गंवा दिया।
विराट कोहली ने इस तरह तीसरे दिन डेविड वॉर्नर का कैच छोड़ा।
3. नो-बॉल पर बोल्ड हुए स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर दिया और ऑस्ट्रेलिया 88 रन पर ऑलआउट हो गया था। लेकिन, थर्ड अंपायर ने बताया कि यह नो-बॉल थी। स्मिथ नॉटआउट रहे और भारत की जीत का इंतजार बढ़ गया। स्मिथ 25 बॉल में 21 रन के स्कोर पर नॉटआउट ही रह गए।
स्टीव स्मिथ को बोल्ड करने वाली बॉल पर रवींद्र जडेजा का पैर इस तरह पॉपिंग क्रीज के बाहर जा रहा था।
4. एक ही सेशन में ऑलआउट हुआ ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियन टीम तीसरे दिन एक ही सेशन में ऑलआउट हो गई। लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया 32.3 ओवर तक बैटिंग कर सका और 91 रन के स्कोर पर अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए। इस तरह भारत पारी और 132 रन से मैच जीत गया। भारत के रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट मिले। वहीं, अक्षर पटेल के खाते में भी एक विकेट गया।
ऑस्ट्रेलियन टीम दूसरी पारी में 32.3 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। भारत के रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लेने के बाद इस तरह बॉल को हवा में लहराया।
5. जडेजा का ट्रेडिशन सेलिब्रेशन
भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा। वह 70 रन बनाकर आउट हुए। फिफ्टी के बाद उन्होंने अपने बैट को तलवार की तरह हवा में लहराते हुए सेलिब्रेशन किया। अक्सर फिफ्टी या सेंचुरी जड़ने के बाद जडेजा इसी तरह सेलिब्रेट करते हैं।
रवींद्र जडेजा ने कुछ इस अंदाज में बैट को तलवार की तरह लहरा कर अपनी फिफ्टी को सेलिब्रेट किया।
6. रोहित का शतक, जडेजा ने लगाया गले
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज का पहला शतक जड़ा। उन्होंने भारत की पहली पारी के 63वें ओवर में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी की बॉल पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। शतक लगाते ही वह नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े जडेजा के पास गए तो जडेजा उनके गले लग गए।
शतक पूरा करने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा के गले लगकर रवींद्र जडेजा ने उन्हें बधाई दी। बतौर कप्तान रोहित का यह टेस्ट में पहला ही शतक है।
स्पोर्ट्स की ये खबरें भी पढ़ें…
भारत ने पारी और 132 रन से जीता पहला टेस्ट
टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पारी और 132 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। नागपुर के जामथा क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इससे पहले, भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई। ऐसे में मेजबानों को पहली पारी में 223 रनों की बढ़त मिली थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
विमेंस टीम इंडिया को चैंपियन बना सकते हैं 5 फैक्टर्स
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का 8वां एडिशन शुरू हो चुका है। शुक्रवार को मेजबान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहला मैच खेला गया। यह ग्रुप-1 का मुकाबला था। इंडियन विमेंस टीम ग्रुप-2 में है। इस ग्रुप में पाकिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमें हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
For all the latest Sports News Click Here