नोवाक जोकोविच ग्रैंड स्लैम में 350वां मैच जीते: विंबलडन में तीसरे दिन इगा स्वियातेक की आसान जीत, सितसिपास का अगला मुकाबला एंडी मरे से होगा
लंदन15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जोकोविच रोजर फेडरर के बाद ग्रैंड स्लैम में 350 जीत तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी है।
विंबलडन के तीसरे दिन नोवाक जोकोविच ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को हरा कर ग्रैंड स्लैम में 350वीं जीत हासिल की। जोकोविच रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स के साथ स्लैम में 350 जीत तक पहुंचने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
दूसरी ओर विमेंस सिंगल्स में टॉप सीड इगा स्वियातेक ने आसान जीत हासिल की। उन्होंने स्पेन की सोरबेज तोरमो को लगातार 2 सेट में 6-2 और 6-0 से हराया। वहीं ग्रीक के खिलाडी स्टेफनो सितसिपास को भी जीत मिली। उनका अगला मुकाबला दो बार के विंबलडन चैंपियन एंडी मरे से होगा।
इगा स्वियातेक फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन जीत चुकी है, लेकिन अब तक विम्बलडन और ऑस्ट्रेलिया ओपन नहीं जीती।
जोकोविच लगातार तीन सेट में जीते
डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच को थॉम्पसन ने चुनौतीपूर्ण गेम दिया। हालांकि, जोकोविच ने शानदार गेम खेलते हुए 6-3, 7-6(4), 7-5 से जीत हासिल कर तीसरे दौर में प्रवेश किया। 70वीं रैंक के थॉम्पसन, दूसरे सेट के आखिरी समय में मैच को बराबरी पर लाने से दो पॉइंट पीछे थे, लेकिन जोकोविच ने सेट जीत लिया।
मैच के बाद थॉम्पसन से हाथ मिलाते जोकोविच।
सितसिपास का मुकाबला मरे से होगा
पांचवीं रैंकिंग वाले टेनिस स्टार स्टेफनोस सितसिपास को ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराने के लिए दो दिनों में लगभग चार घंटे और पांच सेट तक मेहनत करनी पड़ी। आखिर में सितसिपास ने 3-6, 7-6(1), 6-2, 6-7(5) से चार सेट में टाई किया। इसके बाद पांचवें सेट में 7-6(8) से जीत दर्ज की। 24 वर्षीय ग्रीक खिलाड़ी का अगला राउंड 2 का मुकाबला दो बार के विंबलडन चैंपियन एंडी मरे से होगा।
विम्बलडन में सितसिपास चौथे राउंड से आगे नहीं पहुंच पाए है।
जस्ट स्टॉप आयल प्रोटेस्टर विम्बलडन में भी घुसे
जस्ट स्टॉप ऑयल प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को तीसरे दिन खेल दो बार बाधा डालने की कोशिश की। पहली घटना में दो प्रदर्शनकारी सेंटर कोर्ट आए और पजल के हजार टुकड़े कोर्ट में फैला दिए। दूसरे प्रोटेस्टर ने कोर्ट में खींची लाइन मिटाने की कोशिश की।
प्रदर्शनकारी ने पेपर के टुकड़े कोर्ट में फैला दिए।
क्या है ऑयल प्रोटेस्ट?
इंग्लैंड में इन दिनों ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शन हो रहे हैं। ये प्रदर्शन जस्ट स्टॉप ऑयल ग्रुप कर रहा है। इन प्रदर्शनों के तहत प्रदर्शनकारी ब्रिटेन सरकार की नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं। जस्ट स्टॉप ऑयल के मुताबिक फॉसिल फ्यूल यानी जीवाश्म ईंधन क्लाइमेट के लिए अच्छा नहीं है। ग्रुप ने सरकारी नीतियों में बदलाव होने तक अपने हाई-प्रोफाइल विरोध प्रदर्शन जारी रखने का वादा किया है।
For all the latest Sports News Click Here