नॉर्वे शतरंज में विश्वनाथ आनंद का जलवा: क्लासिकल वर्ग के तीसरे राउंड में चीन के वांग हाओ को हराकर दर्ज की लगातार तीसरी जीत
- Hindi News
- Sports
- Norway Chess 2022 Points Table: Viswanathan Anand Vs Chinese Grandmaster Wang Hao
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![नॉर्वे शतरंज में विश्वनाथ आनंद का जलवा: क्लासिकल वर्ग के तीसरे राउंड में चीन के वांग हाओ को हराकर दर्ज की लगातार तीसरी जीत नॉर्वे शतरंज में विश्वनाथ आनंद का जलवा: क्लासिकल वर्ग के तीसरे राउंड में चीन के वांग हाओ को हराकर दर्ज की लगातार तीसरी जीत](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/06/03/anand_1654245009.jpg)
विश्वनाथन आनंद नार्वे चेस टूर्नामेंट में 7.5 अंक के साथ टॉप पर हैं।
भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद का नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के क्लासिकल वर्ग में जीत का सिलसिला बरकरार है। उन्होंने तीसरे दौर में चीन के वांग हाओ को हराकर तीसरी जीत दर्ज की है। 52 साल के आनंद ने शुक्रवार को तड़के आर्मागेडोन (सडन डेथ) में यह मुकाबला जीता, चूंकि निर्धारित समय तक 39 चालों के साथ मैच ड्रॉ हो गया था। बाद में आंनद ने 44 चालों में हाओ को हराया। और अब उनके 7.5 अंक हो गए हैं।
टूर्नामेंट में आनंद टॉप पर
आनंद तीसरी जीत के साथ ही 7.5 अंक के साथ टॉप पर हैं। अमेरिका के वेसले सो छह अंक लेकर दूसरे और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन साढे़ पांच अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं।
आनंद ने क्लासिकल वर्ग के सभी मैच जीते
इससे पहले आनंद ने क्लासिकल वर्ग में खेले सभी मैच जीत लिए हैं। उन्होंने फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव और बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव को हराया था।
कार्लसन ने की वापसी
कार्लसन ने क्लासिकल वर्ग के तीसरे मैच में तैमूर राजाबोव को हराकर वापसी की है। इससे पहले उन्हें दूसरे दोर में सडन डेथ से हार का सामना करना पड़ा था। अन्य मैचों में वाचियेर लाग्रेव ने नॉर्वे के आर्यन तारी को हराया, जबकि अनीश गिरी और सो की बाजी निर्धारित समय और आर्मागेडोन के बाद भी ड्रॉ रही। शखरियार मामरेदियारोव ने आर्मागेडोन में टोपालोव को हराया।
आनंद ने ब्लिट्स में मैगनस कार्लसन को हराया था
पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने क्लासिलक वर्ग से पहले मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन मैगनस कार्लसन को ब्लिट्स (शतरंज का सबसे छोटा फॉर्मेट) में हराया था। वे दोनों सातवें राउंड में आमने-सामने थे। इस जीत के साथ ही आनंद ने चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल किया। इस चैंपियनशिप में दुनिया के टॉप-10 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
For all the latest Sports News Click Here