नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने के खिलाफ फील्ड पर विरोध: स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से किया इनकार, रेप के आरोप में हुए थे गिरफ्तार
किर्तिपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने तीन विकेट से हार के बाद नेपाल के संदीप लामिछाने से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। मैच शुक्रवार को कीर्तिपुर में नेपाल और स्काॅटलैंड के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में खेला गया। इस दौरान पूरे मैच में लामिछाने के खिलाफ दूसरी टीम के प्लेयर्स में विरोध था, क्योंकि नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने पर दुष्कर्म था आरोप लगा था। एक 17 साल की नाबालिग युवती ने उन पर आरोप लगाया था। फिलहाल वे जमानत पर बाहर है।
नेपाल क्रिकेट ने खेलने की अनुमति दी
CAN (क्रिकेट एसोसिएशन नेपाल) ने लामिछाने को फिर खेलने की अनुमति दे दी है। हालांकि उनसे कप्तानी छीन ली गई है। इस मामले में ICC भी चुप्पी साधे बैठा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कॉटलैंड के खिलाडियों ने पहले ही लामिछाने को विरोध के बारे में अवगत कर दिया था। सितम्बर 2022 में कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलते समय लामिछाने के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। इसके बाद उनके काठमांडू लौटने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
लामिछाने 3 विकेट लिए
वनडे मैच में स्कॉटलैंड को नेपाल ने 3 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 9 विकेट खो कर 279 रन का लक्ष्य दिया। सांतवें नंबर पर आए माइकल लिस्क ने शतक लगाया और 107 रन बनाए। वहीं नेपाल की ओर से लामिछाने ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
नेपाल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 ओवर में 275 रन बना कर लक्ष्य हासिल कर लिया। नेपाल का अगला मुकाबला शनिवार को नामीबिया से होगा।
IPL में ले चुके हैं 13 विकेट
संदीप लेग स्पिनर हैं। वे IPL खेलने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी बने हैं। लामिछाने IPL के 9 मुकाबलों में 13 विकेट चटका चुके हैं। लामिछाने ने साल 2018 में दिल्ली की ओर से भारतीय लीग में डेब्यू किया था। 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में संदीप ने शानदार प्रदर्शन किया था। तब नेपाल की टीम वर्ल्ड कप के 8वें नंबर पर रही थी।
22 साल के दाएं हाथ के गेंदबाज 20 लाख के प्राइस पर बिके थे।
5 साल के इंटरनेशनल करियर में 23 टीमों से खेल चुके हैं
संदीप अपने 4 साल के इंटरनेशनल करियर में 23 टीमों से खेल चुके हैं। इसमें भारत, पाकिस्तान, नेपाल और ऑस्ट्रेलिया की लीग के अलावा दुनियाभर की लीगों का अहम हिस्सा है।
For all the latest Sports News Click Here