नूर अहमद ने लपका डाइविंग कैच: पीयूष चावला की गलती पर भड़के रोहित; देखें मोमेंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL में मंगलवार को गुजरात सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला गया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना सके।
कप्तान रोहित शर्मा पीयूष चावला पर गुस्सा हो गए। वहीं, नूर अहमद के कैच ने मैच पलट दिया। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
नूर अहमद ने लिया डाइविंग कैच
मुंबई की पारी में गुजरात के बाॅलर नूर अहमद ने क्विक डाइविंग कैच लिया। 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर सूर्यकुमार बल्लेबाजी कर रहे थे। नूर की बॉल को सूर्या ने सामने की ओर खेले की कोशिश की, लेकिन नूर आगे आए और कैच लपक लिया।
नूर अहमद ने सूर्या को 23 रन पर आउट किया।
नूर अहमद ने मैच में कुल 3 विकेट लिए।
ईशान के बल्ले से निकला सीजन का 1000वां चौका
मुंबई के बैटर ईशान किशन के बल्ले से इस सीजन का 1000वां चौका निकला। पांचवे ओवर की तीसरी बॉल पर शमी की बॉल पर ईशान ने मिड विकेट पर शॉट खेल कर यह चौका जड़ा।
ईशान किशन 13 रन बनाकर आउट हुए।
चावला पर गुस्सा हुए रोहित
17 वें ओवर में पीयूष चावला ने मिस फील्ड कर दी। ओवर में मेरेडिथ ने एक यॉर्कर डिलीवरी पर बल्लेबाजी कर रहे मनोहर ने थर्ड मैन पर शॉट खेला। चावला वहीं तैनात थे, लेकिन बॉल उनके दोनों पांव के नीचे से निकल गई और चौका हो गया। इस पर कप्तान रोहित शर्मा गुस्सा हो गए और चावला को कुछ बोलते हुए निराश नजर आए।
पीयूष चावला ने दो विकेट लिए।
जोश लिटिल ने पकड़ा बैलेंसिंग कैच
आठवें ओवर की तीसरी बॉल पर राशिद खान ने ईशान किशन का विकेट लिया। राशिद की बॉल पर ईशान ने हवा में शॉट खेला और फील्डिंग कर रहे आइरिश खिलाड़ी जोश लिटिल ने पीछे की और झुकते हुए शानदार कैच पकड़ा। यह कैच जोश की हाइट के ऊपर था, लेकिन शानदार बैलेंस बनाते हुए लिटिल ने कैच लपक ही लिया।
जोश लिटिल ने ईशान किशन और अर्जून तेंदुलकर के कैच लिए।
अब देखें मैच से जुड़े फोटोज…
मुंबई इंडियंस की ओनर नीता अंबानी और आकाश अंबानी मैच देखने पहुंचे।
अर्जुन तेंदुलकर को ऋद्धिमान साहा का विकेट मिला। विकेट के बाद उन्होंने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया।
राशिद खान ने 27 रन देकर दो विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here