नीरज चोपड़ा ने जीती दोहा डायमंड लीग: 88.67 मीटर दूर भाला फेंक वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पछाड़ा; इस लीग में पहले ही चैंपियन है गोल्डन ब्यॉय
अमन वर्मा, पानीपत2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश में गोल्डन ब्यॉय के नाम से प्रसिद्ध स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। साल 2023 सत्र की नीरज ने शानदार शुरुआत की है। नीरज चोपड़ा ने 5 मई (शुक्रवार) को दोहा डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया।
दोहा डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया। दोहा के कतर स्पोर्ट्स क्लब में हुई प्रतियोगिता में नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका। टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले चेक खिलाड़ी जैकब वडलेज्च दूसरे स्थान पर रहे।
मौजूदा डायमंड लीग चैंपियन हैं नीरज
नीरज का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है, जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। वह 2018 में दोहा डायमंड लीग में अपनी इकलौती भागीदारी में 2018 में 87.43 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे थे।
नीरज पिछले साल ‘समग्र फिटनेस और ताकत’ की कमी के कारण दोहा डायमंड लीग में हिस्सा नहीं ले सके थे। वह पिछले सितंबर में ज्यूरिख में 2022 ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद डायमंड लीग चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय बने। इससे एक महीने पहले वह लुसाने में डायमंड लीग मीट जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।
फ्रांस में अपने खिताब को डिफेंड करने की चाहत
भारतीय भाला फेंक एथलीट एशियाई खेलों के भी मौजूदा चैंपियन हैं। उन्होंने इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित 2018 एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीता था। वे इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेलों में अपने ख़िताब को डिफेंड करना चाहेंगे।
नीरज चोपड़ा ने पिछले साल यूएसए के यूजीन में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था और 19 से 27 अगस्त तक हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली 2023 संस्करण में एक बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
पुरुषों के भाला फेंक में भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले नीरज चोपड़ा ने चोट के कारण पिछले साल ज्यूरिख मीट के बाद से प्रतिस्पर्धा नहीं की है। अगले साल होने वाले पेरिस 2024 ओलिंपिक के मद्देनजर, 2023 का सीजन 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा के लिए महत्वपूर्ण होगा। वे फ्रांस में अपने ओलिंपिक खिताब को डिफेंड करना चाहेंगे।
नीरज से कहा था तकनीकी रूप से पहले से बेहतर बनने पर कर रहा हूं काम
दोहा के अलावा, नीरज चोपड़ा इस साल यूएस के यूजीन में होने वाले 2023 डायमंड लीग सीजन के फाइनल में जगह बनाने के लिए के लुसाने, मोनाको और ज्यूरिख चरण में भी प्रतिस्पर्धा करेंगे। नीरज चोपड़ा के 2023 शेड्यूल में एशियाई खेल और विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जैसे बड़े इवेंट भी शामिल हैं।
नीरज चोपड़ा ने कहा, “मेरी तैयारी अच्छी चल रही है। अभी तक मैं अपनी ताकत पर ध्यान दे रहा था। लेकिन अब, मैं तकनीकी पहलू पर काम कर रहा हूं। सितंबर-अक्टूबर में एशियाई खेलों के आयोजन के साथ यह सीजन काफी व्यस्त होने वाला है, इसलिए मैं खुद को तकनीकी रूप से पहले के मुकाबले बेहतर बनाना चाहता हूं।”
मुझे पता है कि पेरिस 2024 में दबाव और उम्मीदें अधिक होंगी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में मैंने सीखा है कि कैसे खुद पर नियंत्रण बनाए रखना है और बड़ी प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना है।
साथ ही मैंने यह सीखा है कि ओलिंपिक जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर कैसे प्रदर्शन करना है। नीरज चोपड़ा ने कहा, “हर आखिरी पदक मुझे अगले एक के लिए प्रेरित करेगा और टोक्यो ओलिंपिक में जीता गया पदक आगामी खेलों के लिए एक बड़ी प्रेरणा रही है।
For all the latest Sports News Click Here