नीतीश राणा बने KKR के कप्तान: टीम ने किया ऐलान, चोटिल अय्यर की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने आईपीएल 2023 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए नीतीश राणा को टीम की कमान सौंपी गई है। कोलकाता के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर फिलहाल बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और IPL 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स ने उम्मीद जताई कि श्रेयस आईपीएल 2023 में कुछ मैचों के लिए जरूर उपलब्ध रहेंगे। IPL 2023 में KKR अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगा।
IPL फ्रेंचाइजी KKR ने नीतीश को 8 करोड़ रुपए में खरीदा
नीतीश राणा 2018 से कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हैं। IPL 2023 मेगा ऑक्शन में KKR ने नीतीश राणा को 8 करोड़ रुपए में खरीदा था। भारत के लिए एक वनडे और 2 टी20 मैच खेल चुके राणा ने अब तक 91 आईपीएल मैचों में 2181 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 28.32 और स्ट्राइक रेट 134.22 का रहा है। उन्होंने IPL में 15 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था। राणा कोलकाता के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं।
पिछले सीजन में राणा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे
राणा KKR के लिए पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर के बाद 361 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.82 था। KKR के लिए पिछला सीजन निराशाजनक रहा था, क्योंकि टीम छह जीत और आठ हार के साथ लीग में सातवें स्थान पर रही थी।
मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए कप्तानी कर चुके हैं राणा
राणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 12 टी-20 मैचों में अपने राज्य की टीम दिल्ली के लिए कप्तानी किया है। राणा की कप्तानी में दिल्ली को आठ में जीत और चार मैचों में हार मिली है।
अय्यर को पीठ में चोट
इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ में दर्द के चलते श्रेयस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट और वनडे सीरीज भी नहीं खेल सके थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी है। अगर उनकी सर्जरी होती है तो क्रिकेट के मैदान में वापसी करने में कम से कम 5 महीने लग सकते हैं। ऐसे में वो आने वाले अहम टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।
बदली-बदली नजर आएगी KKR टीम
इस सीजन में राणा के कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने के साथ-साथ KKR का कोचिंग स्टाफ भी बदला है। कोलकता नाइट राइडर्स के कोच की जगह चंद्रकांत पंडित संभालेंगे। चंद्रकांत पंडित के पहले केकेआर के प्रमुख कोच का जिम्मा न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रेंडन मैक्कलुम संभाल रहे थे। वहीं भरत अरुण को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।
KKR स्क्वॉड: नीतीश राणा (कप्तान), श्रेयस अय्यर (चोटिल), आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, लिटन दास, कुलवंत खेजोरोलिया, सुयश शर्मा, नारायण जगदीशन, वैभव अरोड़ा, शाकिब अल हसन, डेविड वीजे, मनदीप सिंह।
For all the latest Sports News Click Here