धोनी जैसे कई खिलाड़ियों के हाथ में मेरठ का बल्ला: IPL 2022 में मेरठ के बैट और बॉल का होगा जलवा, SG,SS,SF,SM जैसी कंपनियां भी करती हैं इस्तेमाल
मेरठ42 मिनट पहले
IPL-2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। मैचों का शेड्यूल जारी हो चुका है। पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL में यूपी के खिलाड़ियों का जलवा दिखेगा साथ ही मेरठ के बल्ले और गेंद का रंग भी जमेगा। IPL में मेरठ से SG,SS,SF,SM सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की क्रिकेट किट आ गई है।
आईपीएल के खिलाड़ी मेरठ के बल्ले और गेंद से खेलते नजर आएंगे ।
IPL में 3 बड़ी कंपनियों का प्रोडक्ट
स्पोर्ट्स सिटी की तीन अंतरराष्ट्रीय बल्ला निर्माता कंपनियों ने IPL में अपनी क्रिकेट किट भेजी हैं। क्रिकेट में वर्ल्ड फेमस SG, SS और SF तीनों कंपनियों के प्रोडक्ट IPL सीजन 15 में है। बल्ला, गेंदों से लेकर टीशर्ट, लोअर, हैंड ग्लव्ज, लेगगार्ड, हेलमेट, पैड्स, बैग्स, ट्रैकसूट भी मेड इन मेरठ हैं। बड़ी संख्या में IPL के खिलाड़ी मेरठ के रंग में रंगे नजर आएंगे।
बैट से लेकर पैड तक की डिमांड
क्रिकेट का कोई भी आयोजन बगैर मेरठ के पूरा नहीं होता। इस बार भी IPL में मेरठ के सामान की डिमांड रही। कुछ खिलाड़ियों ने ऑन डिमांड बल्ला तैयार कराया है। खिलाड़ियों ने अभ्यास के लिए खास तौर से गेंद, बल्ला लिया है। इतना ही नहीं मेरठ से ट्रैक सूट, टीशर्ट, बैग्स और स्पोर्ट्स गारमेंट्स भी गए हैं।
महेंद्र सिंह धोनी हमेशा एसएस के बल्ले से ही खेलते हैं।
इन दिग्गजों के हाथों में मेरठ का सामान
SG के बल्ले से लखनऊ सुपर जाइंटस के केएल राहुल, जशन होल्डर, कुनाल पांडया, रवि विश्नोई, अंकित राजपूत, मोहसिन खान, कायले मेयर्स, गुजरात टाइटंस के राशिद खान, हार्दिक पांडे, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, वरुण ऐरन पंजाब किंग्स के लाइम लिविंगस्टोन, सनराइजर्स हैदराबाद के वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, प्रियम गर्ग, जे शुचित, आर समथ्र, विष्णु विनोद, राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, नवदीप सैनी, ध्रुव जुरल, शुभम गढ़वाल, आरसीबी के हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, शहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, एमआई के इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, संजय यादव, अरशद खान, अर्जुन तेंदुलकर, सीएसके रॉबिन उथप्पा, केकेआर के शिवम मावी, अनुकुल, प्रथम सिंह, उमेश यादव और दिल्ली कैपिटल के रिषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, कमलेश नगरकोटी, अश्विन हेबर, सरफराज खान, ललित यादव और रिपिल पटेल खेलेंगे।
हाथ की कारीगरी के कारण मेरठ के बल्ले खिलाड़ियों की पहली पसंद हैं।
कैप्टन कूल धोनी के हाथ में होगा SS का बैट
SS के बल्ले से खुद कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी खेलते नजर आएंगे। सूर्यकुमार यादव, जडेजा, शार्दूल ठाकुर, रितुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, हिटमैन, पोलाड, रसेल, जॉनी ब्रिस्टो, यश धुल, फिन एलेन, दिनेश कार्तिक, अब्दुल समद, शिवम दुबे, पूरन, नितीश राणा, मोहनाली, कॉटिन डिनॉक के हाथों में नजर आएगा।
SF से RCB के वानिंदु हसरंगा, दिल्ली कैपिटल्स के प्रवीन दुबे, KKR के टिम साउदी, गुजरात टाइटंस के दर्शन नलकांडे, KKR के अभिजीत तोमर, गुजरात टाइटंस के मो. शमी, सनराइजर्स हैदराबाद के शशांक सिंह, पंजाब किंग्स के वरित्क चटर्जी खेलते दिखेंगे।
सूर्यकुमार यादव भी एसएस के बल्ले से खेलते हैं।
2010 से ही IPL में दिख रहा मेरठ का बल्ला
SF के निदेशक अनिल सरीन कहते हैं कि 2010 से ही मेरठ का बल्ला और क्रिकेट किट IPL में रहता है। मेरठ के बल्ले को पसंद करने की खास वजह यहां हाथ की कारीगरी है। दुनिया में कई कंपनियां बल्ले को मशीन से तैयार करती हैं। मेरठ में आज भी हाथ से बल्ले की छिलाई होती है।
बल्ले का स्ट्रोक भी कारीगर हाथ से खोलता है। जितना अच्छा स्ट्रोक उतना बेहतरीन रन। अंतरराष्ट्रीय कंपनी SS के निदेशक जतिन सरीन के अनुसार, खिलाड़ी खुद यहां आकर अपना बल्ला तैयार कराते हैं। बल्ला बनाने के पुराने कारीगर आज भी 8 से 9 घंटे की मेहनत केवल बल्ले के स्ट्रोक पर करते हैं। इसलिए, खिलाड़ी मेरठ का बल्ला चाहते हैं।
For all the latest Sports News Click Here