धोनी की टीम इंडिया में वापसी: 2 साल बाद मेंटर के रूप में भारतीय टीम से जुड़े माही, BCCI ने कहा- ‘किंग इज बैक’
दिल्ली20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है। आज टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वार्म-अप मैच खेलेगी। मैच से पहले bcci ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दो तस्वीरें शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘किंग का बहुत गर्मजोशी से स्वागत।’
अपनी कप्तानी में भारत को पहला टी-20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया है। वह रविवार को टीम के साथ अभ्यास सत्र में जुड़े। धोनी के साथ टीम के कोच रवि शास्त्री भी नजर आए।
IPL में चेन्नई को बनाया विजेता
अभी कुछ दिन पहले धोनी ने IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में चौथी बार विजेता बनाया था। IPL खत्म होने के तुरंत बाद वो टीम इंडिया से जुड़ गए। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है। यह मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया को दो वार्म मैच खेलने हैं।
दोनों मुकाबले दो मजबूत टीम के साथ हैं। विराट की टीम को पहला वार्म-अप मैच इंग्लैंड और दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। धोनी के अनुभव की सबसे ज्यादा जरूरत इन्हीं मैचों में होगी। वह टीम का खेल देखकर उनकी कमजोरी और मजबूती को परख सकते हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया अपनी कमजोरी को दुरुस्त भी कर सकती है।
धोनी का अनुभव विराट के लिए आ सकता है काम
वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के लिए माही को मेंटर के पद पर नियुक्त किया जाना भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा पॉजिटिव कदम माना जा रहा है। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
भारत ने 2017 की ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और इस साल खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि सभी के नॉकआउट मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस बार धोनी का अनुभव नॉकआउट जैसे अहम मैचों में टीम और कैप्टन कोहली के बहुत काम आ सकता है।
For all the latest Sports News Click Here