धर्मसंकट में ईशान, धोनी से ऊपर साइन कैसे करें?: मोबाइल पर ऑटोग्राफ मांगा, धोनी का साइन देख बोले- अभी इतना बड़ा नहीं हुआ
रांचीकुछ ही क्षण पहले
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में दोहरा शतक जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले ईशान किशन रणजी ट्रॉफी के दौरान एक धर्मसंकट में फंस गए। दरअसल, एक फैंन ने उनसे अपने मोबाइल कवर पर ऑटोग्राफ मांगा, लेकिन उस कवर में पहले से ही धोनी का ऑटोग्राफ था। उनके सिग्नेचर के लिए नीचे जगह नहीं थी। हां, थोड़ी जगह धोनी के ऑटोग्राफ के ऊपर थी। ऐसे में किशन के सामने धर्मसंकट था कि धोनी के ऑटोग्राफ के ऊपर कैसे साइन कर दें…? उन्होंने ऑटोग्राफ देने से मना कर दिया। हालांकि, उस फैन की मिन्नतों के बाद किशन ने ऑटोग्राफ तो दिया, लेकिन धोनी के ऑटोग्राफ के नीचे।
पहले देखिए उस वीडियो का स्क्रीन शॉट…
केरल-झारखंड मैच का मामला
मामला रांची में झारखंड-केरल के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच का है। इस मुकाबले की ईशान किशन (132) ने झारखंड की पहली पारी में शतक जमाया। इस पारी के बाद एक फैन उनके पास पहुंचा और अपने मोबाइल कवर में ऑटोग्राफ देने का आग्रह किया।
ईशान ने जैसे ही ऑटोग्राफ देने के लिए मोबाइल पलटा तो देखा कि कवर में पहले से ही एमएस धोनी का ऑटोग्राफ था और उनके साइन के लिए जगह नहीं थी। ऐसे में ईशान ने कहा कि किसी और चीज में ऑटोग्राफ दे देता हूं। इस पर फैन ने धोनी के ऑटोग्राफ के ऊपर ही साइन करने को कहा। ऐसे में ईशान किशन ने कहा- ‘अभी मैं इतना बड़ा नहीं हुआ हूं कि माही भाई के सिग्नेचर के साथ अपना ऑटोग्राफ दूं।’
सोशल मीडिया में पोस्ट हुआ वीडियो
इसका वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड हो गया है और सोशल मीडिया फैन उसे पसंद भी कर रहे हैं। वीडियो में ईशान कहते हुए सुने जा रहे हैं- ‘माही भाई का सिग्नेचर है और उसके ऊपर मुझे कह रहे हैं करने को मुझसे यह हो नहीं रहा है। माही भाई के सिग्नेचर के साथ में मैं क्या करूंगा। माही भाई के सिग्नेचर के ऊपर मैं कहां से घुस जाऊं, अभी हम लोग उनके बराबरी तक पहुंचे नहीं हैं। मैं नीचे कर देता हूं, ठीक है।’
इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया के क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की कितनी इज्जत करते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ जमाया था दोहरा शतक
ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में वनडे में दोहरा शतक जमाया था। उन्होंने 10 दिसंबर को खेले इस मुकाबले में 131 गेंदों पर 210 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने वह मुकाबला 227 रनों से जीता था।
अब वे फोटोज, जो किशन ने भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे में दोहरा शतक जमाने के बाद पोस्ट किए…
ईशान वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे।
ईशान ने अपनी पारी में 24 चौके और 10 छक्के जमाए।
For all the latest Sports News Click Here