धर्मशाला पहुंची अफगानिस्तान टीम: 7 अक्टूबर को बांग्लादेश से होगा मुकाबला, खिलाड़ी कल करेंगे प्रैक्टिस
धर्मशाला24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के पूर्व कप्तान और मेंटोर अजय जडेजा के नेतृत्व में कांगड़ा एयरपोर्ट होते हुए होटल ताज पहुंची अफगानिस्तान टीम।
हिमाचल के धर्मशाला में 7 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा। यह मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा। इसके लिए बुधवार को अफगानिस्तान टीम भारत के पूर्व कप्तान और मेंटोर अजय जडेजा के नेतृत्व में कांगड़ा एयरपोर्ट होते हुए होटल ताज पहुंची।
एचपीसीए के पदाधिकारियों और ताज होटल के स्टाफ ने हिमाचली परंपरा से टीम का स्वागत किया। कांगड़ा एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने फैंस का मुस्करा कर अभिवादन स्वीकार किया। कांगड़ा एयरपोर्ट से कड़े सुरक्षा प्रबंधों में टीम होटल ताज के लिए रवाना हुई।
अफगानिस्तान की टीम कल गुरुवार को एचपीसीए के स्टेडियम में 10 से 1 बजे तक अभ्यास करने उतरेगी। वहीं बांग्लादेश की टीम मंगलवार को ही धर्मशाला पहुंच चुकी है। 7 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले को लेकर दशर्कों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
जबरदस्त प्रदर्शन करते देखेंगी अफगानिस्तान
अफगानिस्तान टीम की बात की जाए तो हशमतुल्लाह शहीदी की कप्तानी में टीम इस बार जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेगी और साथ ही इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को भी अपने नाम करना चाहेगी। एक समय ऐसा भी था जब अफगानिस्तान टीम का दूसरा होम ग्राउंड देहरादून का राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम था। उन्होंने भारत में कई मुकाबले खेले हैं। यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग में भी अफगानिस्तान के कई खिलाड़ियों ने भाग लिया है।
टीम में बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी
अफगानिस्तान टीम के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास काफी अच्छे स्पिनर्स हैं, जो भारतीय पिचों में काफी घातक साबित हो सकते हैं। मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद स्पिन डिपार्टमेंट को काफी अच्छी तरह से संभालने में सक्षम हैं।
राशिद खान और मोहम्मद नबी टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से भी एक हैं और इन दोनों ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। राशिद खान ने आईपीएल मैचों में 139 विकेट झटके हैं। भारत में उन्होंने 13 वनडे मैच में 23 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं मोहम्मद नबी की बात की जाए तो उन्होंने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की है और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुजीब उर रहमान और नूर अहमद भी इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
यह है टीम की कमजोरी
महत्वपूर्ण स्थिति में आकर पूरी तरह से अफगानिस्तान टीम बिखर जाती है । अफगानिस्तान टीम के पास काफी अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, लेकिन जब भी टीम के ऊपर दबाव आता है तब उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिलती है।
ये है अफगानिस्तान टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।
For all the latest Sports News Click Here