धनश्री ने पोस्ट शेयर कर दिया जवाब: घुटने में इंजरी ने तोड़ दी थी हिम्मत, युजवेंद्र चहल के साथ अनबन की अफवाहों से थीं परेशान
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के बीच पिछले दिनों अनबन की खबरें सामने आईं। धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चहल सरनेम नाम हटा लिया था। वहीं चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, ‘New Life Loading’ चहल की पोस्ट और धनश्री के सरनेम हटाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कपल जल्द अलग होने वाले हैं, लेकिन बाद में चहल और धनश्री ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह बताने की कोशिश की थी कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है।
धनश्री ने इस मामले चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने लिगामेंट में इंजरी के बारे में बताया और परिवारवालों और चहल को शुक्रिया कहा।
घुटने में चोट के कारण टूट गया धनश्री था आत्मविश्वास
धनश्री ने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है। उन्होंने बताया कि पिछली बार रील शूट करते हुए उनके पैरों में चोट लग गई, जिससे लिगामेंट इंजरी हो गई है। लंबे समय तक डांस न करने की बात सुनकर धनश्री बहुत ज्यादा परेशान थीं। उनका आत्मविश्वास टूट गया था, लेकिन पति चहल और करीबियों के साथ के कारण ही वो पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं।
दोबारा डांस करने के लिए करानी होगी सर्जरी
लिगामेंट इंजरी के चलते धनश्री को आराम की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि मैं अगर लाइफ में दोबारा डांस करना चाहती हूं तो इसके लिए मुझे सर्जरी से गुजरना पड़ेगा। धनश्री ने बताया कि यह मेरे लिए मुश्किल दौर था, लेकिन इसी बीच हमारे रिश्ते के बारे में कई खबरें उड़ी, जिसे सुनकर मुझे दुख हुआ।
इस घटना ने बढ़ाया है आत्मविश्वास
धनश्री ने कहा कि चोट और अफवाह दोनों ही घटनाओं ने मुझे मजबूत बनाया है। मैं खुद को हर हाल में अब ताकतवर महसूस कर रही हूं। मुझे यह पता चल गया है कि लोग आपके बारे में हमेशा कुछ न कुछ बात करेंगे, इसे आपको अपनी मजबूती बनाना होगा।
आखिर में जोड़ा चहल का सरनेम
नोट कंप्लीट करने के बाद धनश्री ने अपने नाम के साथ चहल का सरनेम जोड़ा। उन्होंने पोस्ट में DVC(धनश्री वर्मा चहल) लिखा, जिससे पता चलता है कि दोनों के बीच सब कुछ पहले जैसा ही है।
युजवेंद्र ने पोस्ट पर किया कमेंट
धनश्री के इस पोस्ट सेक्शन में युजवेंद्र भी उनका हौसला बढ़ाते हुए नजर आए। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धनश्री की फोटो भी री-शेयर की है।
For all the latest Sports News Click Here