द एशेज AUS-ENG पहले मैच का दूसरा दिन: कंगारुओं को शुरुआती झटके, लाबुशेन जीरो पर आउट; लंच तक स्कोर 78/3
बर्मिंघम26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट लिए हैं। उन्होंने वार्नर को बोल्ड कर दिया।
द एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सेशन इंग्लिश बॉलर्स के नाम रहा। लंच तक मेजबान टीम के गेंदबाजों ने कंगारुओं को 78 रन पर तीन झटके दिए हैं। लंच पर ओपनर उस्मान ख्वाजा 40 और ट्रेविस हेड 8 रन पर नाबाद लौटे।
इससे पहले, ओपनर डेविड वॉर्नर 9 और मार्नस लाबुशेन 0 पर आउट हुए। लाबुशेन गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। उन्हें जॉनी बेयरिस्टो ने ब्रॉड की बॉल पर उनका शानदार कैच पकड़ा। वहीं, स्टीव स्मिथ टीम के स्कोर पर 16 रन का योगदान ही दे सके।
इंग्लिश टीम की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट झटके, जबकि एक विकेट कप्तान बेन स्टोक्स को मिला। आगे पढ़ें डीटेल मैच रिपोर्ट….
ऑस्ट्रेलियन ने गंवाए तीन विकेट
दूसरे दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा है। इंग्लिश गेंदबाजों ने 64 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 3 बैटर्स को आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन की शुरुआत 14/0 के स्कोर से की थी।
ख्वाजा अर्धशतक के करीब
ओपनर उस्मान ख्वाजा अर्धशतक की ओर से बढ़ रहे हैं। वे 40 रन बना चुके हैं। दूसरे ओपनर डेविड वार्नर के आउट होने के बाद ख्वाजा ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पा रहा है। अब तक टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी 38 रन की रही है। जो ख्वाजा ने स्टीव स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए की है।
यदि ऑस्ट्रेलियन को मैच में बने रहना है तो उन्हें यहां से एक बड़ी साझेदारी करनी होगी।
यहां से देखिए पहले दिन का खेल…
इंग्लैंड ने 393/8 पर घोषित की पारी
पहले दिन इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर डिक्लेयर की। जवाब में ऑस्ट्रेलियन ने बिना नुकसान के 14 रन बनाए थे। इससे पहले, इंग्लैंड की ओर से जो रूट 118 रन बनाकर नाबाद लौटे। विकेटकीपर जॉनी बयरेस्टो ने 78 और जैक क्रॉल ने 61 रन बनाए। हैरी ब्रुक ने 32 रन का योगदान दिया।
पढ़ें पूरी मैच रिपोर्ट
For all the latest Sports News Click Here