द्रविड़ ने की गेंदबाजी: राहुल द्रविड़ ने अभ्यास सत्र में स्पिन बॉलिंग कर बल्लेबाजों को कराई प्रैक्टिस
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ind Vs Nz Rahul Dravid Turns Spinner In Team India Nets Ahead Of Kanpur Test Vs New Zealand ,
एक घंटा पहले
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में पहली बार टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेल रही है। कानपुर के ग्रीन पार्क में टेस्ट मैच शुरु हो चुका है। ग्रीन पार्क की पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है। टी-20वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के स्पिनर दुनिया के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल चुके हैं।
ऐसे में राहुल द्रविड़ ने खुद गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजों को खेलने की प्रैक्टिस कराई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो पोस्ट किया है। BCCI ने इसका कैप्शन दिया कि ‘वह क्षण जब टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बॉलिंग में अपना हाथ आजमाया। किसी को दाएं हाथ की स्पिनर की जरूरत है?”
द्रविड़ टेस्ट और वनडे में कर चुके हैं गेंदबाजी
द्रविड़ 164 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह 5 इनिंग में गेंदाबाजी कर चुके हैं और उन्होंने 1 विकेट भी लिया है। वहीं वनडे में वे 4 विकेट हासिल कर चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 52.31 की औसत से 13288 रन बना चुके हैं।
303वें खिलाड़ी बने अय्यर
श्रेयस अय्यर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 303वें खिलाड़ी बन गए हैं। टॉस से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अय्यर को उनकी टेस्ट कैप सौंपी। 26 वर्षीय अय्यर ने साल 2017 में भारत के लिए अपना पहला वनडे और टी-20 मैच खेला था। अब तक खेले 22 वनडे मैचों में उन्होंने 42.79 की औसत के साथ 813 रन और 31 इंटरनेशनल टी-20 मैचों में 27.62 की औसत के साथ कुल 580 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया में नहीं है दिग्गज
भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया मैदान पर नजर आएगी। टीम भी भले ही बड़े नाम न हों, लेकिन टीम में अभी भी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे नाम शामिल हैं। कोहली दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
For all the latest Sports News Click Here