द्रविड़ ने एक्सपेरिमेंट स्ट्रैटजी का बचाव किया: कहा- विराट-रोहित को खिलाते तो सवालों के जवाब नहीं मिलते; आगे भी प्रयोग जारी रखेंगे
बारबाडोस10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोहित शर्मा और विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से आराम दिया गया। जिसके बाद भारत 6 विकेट से मैच हार गया।
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक्सपेरिमेंट करने की स्ट्रैटजी का बचाव किया। दूसरे वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतरी भारतीय टीम को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस पर उन्होंने कहा, ‘अगर रोहित-विराट को खिलाते तो वर्ल्ड कप से पहले हमें सवालों को जवाब नहीं मिल पाते।’
द्रविड़ बोले, ‘हमारा फोकस फिलहाल एशिया कप और वर्ल्ड कप पर है, टीम तीसरे वनडे भी एक्सपेरिमेंट से पीछे नहीं हटेगी।’
दूसरा वनडे खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम बातें कहीं। जानते हैं उनकी प्रमुख बातें…
विराट-रोहित को खिलाते तो जवाब नहीं मिलते
‘वर्ल्ड कप से पहले प्लेयर्स ट्राय करने के लिए यही हमारा आखिरी मौका है। हमारे कुछ प्लेयर्स इंजर्ड भी हैं, जो NCA में हैं। अगले महीने से एशिया कप और उसके बाद वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा। हमारे पास टाइम ज्यादा बचा नहीं है, हम उम्मीद कर रहे हैं कुछ खिलाड़ी एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले तक फिट हो जाएंगे। लेकिन हम उनके साथ चांस नहीं ले सकते हैं, अगर वे फिट नहीं हुए तो हमें बाकी खिलाड़ियों के साथ जाना होगा। इसलिए बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को भी गेम टाइम देना जरूरी है।
इंटरनेशनल मैच में खिलाड़ियों को ट्राय करने से हमें भी उनके बारे में पता लगता है। एशिया कप से पहले ये हमारी आखिरी सीरीज है। विराट और रोहित को खिलाकर हम टीम के सामने खड़े सवालों का जवाब नहीं ढूंढ सकते थे। हमें कई बार विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों को बैठाकर नए खिलाड़ियों को ट्राय करने का रिस्क लेना ही होगा। अगर हम बड़े टूर्नामेंट पर नजर रखें तो इस तरह के एक्सपेरिमेंट करना बहुत जरूरी है।’
बाहर की बातों से फर्क नहीं पड़ता
‘टीम के एक्सपेरिमेंट पर बाहर जो भी बातें हो रही हैं, उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। टीम में सभी खिलाड़ी टैलेंटेड हैं। हम अपनी परफॉर्मेंस से थोड़े निराश जरूर हुए। पिच अच्छी थी, अगर हम 230-240 के आस पास स्कोर करते तो टारगेट अच्छा रहता। हमें शुरुआत अच्छी मिली, लेकिन हम उसे बड़े स्कोर में कन्वर्ट नहीं कर सके। मिडिल ऑर्डर में अगर कोई बैटर आखिर तक खेलता तो हम 60-70 रन ज्यादा बना पाते, जो टीम के लिए बेहतर रहता।
सीरीज 1-1 से लेवल होने पर भी हमारा मोटिव एशिया कप और वर्ल्ड कप पर ही है। इंजरी को देखते हुए हम खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते हैं।’
सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट सीख रहे हैं
‘घरेलू क्रिकेट में सूर्यकुमार ने अच्छा परफॉर्म किया। उन्होंने IPL के जरिए बहुत सारा टी-20 क्रिकेट खेला है, उनकी प्रतिभा में कमी नहीं है, लेकिन वह फिलहाल वनडे क्रिकेट में ग्रो करना सीख रहा है। हम उन्हें वनडे वर्ल्ड कप से जितने ज्यादा चांस हो सके, उतने देना चाहते हैं। वो अभी सीख रहे हैं कि मिडिल-ऑर्डर में किस तरह से बैटिंग करना है।’
शुभमन गिल के स्कोर की चिंता नहीं
‘शुभमन के बारे में मुझे ज्यादा चिंता नहीं है, वो अच्छी बैटिंग कर रहे हैं। हम हर मैच के बाद उनके फॉर्म पर बात नहीं कर सकते, ऐसी चीजें होती हैं। कंडीशन उतनी भी आसान नहीं थीं। शुभमन अच्छी बैटिंग कर रहे हैं, वह तीनों फॉर्मेट में टीम का अहम हिस्सा हैं। उम्मीद है वह त्रिनिदाद में अच्छा परफॉर्म करेंगे।’
ईशान किशन मौकों को भुना रहे हैं
‘ईशान अपने मौकों को भुना रहे हैं। एक युवा खिलाड़ी के रूप में सबसे पहले आपको यही करना होता है, आपको जितने भी मौके मिले आप उन पर परफॉर्म करें। हम सभी को एक बार में मौके नहीं दे सकते, लेकिन फिर भी जितने मौके पॉसिबल है, हम खिलाड़ियों को उतना देना चाहते हैं।’
स्टुअर्ट ब्रॉड एक शानदार बॉलर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की। उन पर द्रविड़ बोले, ‘वह एक शानदार बॉलर हैं। मुझे लगता है जेम्स एंडरसन के साथ उनकी पार्टनरशिप हमेशा याद की जाए। दोनों ने इंग्लैंड टीम के गेंदबाजी आक्रमण की कमान करीब एक दशक से भी ज्यादा समय के लिए संभाली। 600 टेस्ट विकेट लेना और इतने ज्यादा मैच खेलना बहुत कमाल की बात है। मैं उम्मीद करता हूं कि वो अपना करियर अपने बेस्ट फेज में खत्म करें।’
स्पोर्ट्स की ये खबरें भी पढ़ें…
वेस्टइंडीज से लगातार 9 जीत के बाद हारा भारत
वेस्टइंडीज पर लगातार 9 जीत के बाद भारतीय टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा। शनिवार रात टीम इंडिया को कैरेबियंस ने 6 विकेट से हराया। शुभमन गिल ने 2500 इंटरनेशनल रन पूरे किए और कुलदीप साल 2023 में भारत के टॉप विकेट टेकर बने। पढ़ें पूरी खबर…
प्रयोग के चक्कर में दूसरा वनडे हारी टीम इंडिया
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया का प्रयोग उसी पर भारी पड़ गया। टीम को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है, तीसरा वनडे एक अगस्त को सैन फ्रांसिस्को में खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…
For all the latest Sports News Click Here