दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड जीता: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दिन 299 रन का टारगेट 50 ओवर में हासिल किया, बेयरस्टो का तूफानी शतक
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- On The Last Day Against New Zealand, The Target Of 299 Runs Was Achieved In 50 Overs, Bairstow’s Stormy Century
नॉटिंघम37 मिनट पहले
बेन स्टोक्स के कप्तान बनते ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेवर बदल गए। इंग्लैंड ने नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। इंग्लैंड को आखिरी दिन के खेल में जीत के लिए 299 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे। उन्होंने सिर्फ 92 गेंदों पर 136 रन बनाए। इसमें 14 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। बेन स्टोक्स ने 70 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम जब चौथी पारी खेलने उतरी, तब दिन के खेल में 72 ओवर बचे थे। लेकिन इंग्लैंड ने 50 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक
बेयरस्टो ने 77 गेंदों पर शतक पूरा किया था। यह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से अब तक का दूसरा सबसे तेज शतक है। इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक जमाने का रिकॉर्ड गिलबर्ट जेसप के नाम है। जेसप ने 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 76 गेंदों पर शतक जमाया था।
पहली पारी में 500 रन बनाकर टेस्ट हारने का आठवां मौका
न्यूजीलैंड ने टेस्ट की पहली पारी में 553 रन बनाए थे। इसके बावजूद उसे हार झेलनी पड़ी। टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में यह सिर्फ 8वां मौका है जब कोई टीम मैच की पहली पारी में 500+ रन बनाने के बावजूद हारी है। आखिरी बार ऐसा पांच साल पहले 2017 में हुआ था। तब बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में पहली पारी में 500+ रन बनाने के बावजूद हार गई थी।
चौथे दिन मैच ड्रॉ की संभावना ज्यादा दी
मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में सात विकेट खोकर 224 रन बना चुकी थी। उस समय कीवी टीम के पास 238 रन की बढ़त थी और तीन विकेट बाकी थे। ऐसे में मैच ड्रॉ होने की संभावना ज्यादा लग रही थी। लेकिन, पांचवें दिन इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को 284 रन पर समेट दिया। इससे मेजबान टीम को 299 रन का टारगेट मिला जिसे टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 23 जून से लीड्स में खेला जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here