दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट…मुकेश कुमार ने चटकाए 6 विकेट: 252 रन पर थमी बांग्लादेश की पहली पारी, भारत 11/0
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Mukesh Kumar Wicket Haul; India Vs Bangladesh 2nd Unofficial Test | Yashasvi Jaiswal Abhimanyu Easwaran
सिलहट31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट…मुकेश कुमार ने चटकाए 6 विकेट: 252 रन पर थमी बांग्लादेश की पहली पारी, भारत 11/0 दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट…मुकेश कुमार ने चटकाए 6 विकेट: 252 रन पर थमी बांग्लादेश की पहली पारी, भारत 11/0](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/06/_1670331200.jpg)
दाएं हाथ के मीडियम पेसर मुकेश कुमार की मास्टर क्लास गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में बांग्लादेश-ए को पहली पारी में 252 रनों पर आउट कर दिया है। टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक बगैर गंवाए 11 रन बना लिए हैं। मुंबई के ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन क्रमश: 8 और 3 रन के निजी स्कोर पर नाबाद हैं।
सिलहट के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे चार दिन मुकाबले के पहले दिन सिक्का गंवाकर खेलने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही। उसने 4 रन के टीम स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। यहां शदमान इस्लाम 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने सरफराज खान के हाथ कैच कराया। उसके बाद जाकिर हसन और महमुदुल हसन जॉय ने पारी संभालने की असफल कोशिश की। लेकिन, 12 रन के निजी स्कोर पर महमुदुल मुकेश का पहला शिकार बने। मुकेश ने उन्हें विकेट के पीछे श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। मैच रिपोर्ट पढ़ने से पहले देखिए दोनों टीमों का स्कोर…
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/06/3-1_1670331263.jpg)
शहादत-जाकिर के अर्धशतक
बांग्लादेशी टीम की ओर से शहादत हुसैन (80) और जेकर अली (62) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। जबकि जाकिर हसन ने 46 रन का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। हां, आखिर में आशिकुर जमां ने 21 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 250 पार पहुंचाया।
अब बारी मुकेश कुमार के प्रदर्शन की…
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/06/2_1670331304.jpg)
उमेश-जयंत को भी मिले 2-2 विकेट
भारतीय टीम की ओर से मुकेश के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव और जयंत यादव ने एक समान 2-2 विकेट लिए।
ड्रॉ हुआ था पहला मैच
सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ हुआ था। उसने भारतीय टीम ने पहली पारी मेजबानों के 112 रन के जवाब में 465 रन पर घोषित की। उसे 353 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में मेजबान टीम के बल्लेबाज 341 रन बना पाए थे।
कॉक्स बजार स्टेडियम में खेले गए उस रोमांचक मुकाबले को जीतने के लिए भारत को एक और विकेट चाहिए था। वहीं, बांग्लादेश जीत से 12 रन दूर था। तभी अंपायर्स ने मैच समाप्ती की घोषणा कर दी।
For all the latest Sports News Click Here