दीपक-राहुल के कोच लोकेन्द्र सिंह का इंटरव्यू: बोले- धोनी के कप्तानी छोड़ने का नहीं पड़ेगा असर, IPL में दोनों से हैं उम्मीदें
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Agra
- Coach Lokendra Singh Chahar Said Deepak’s Role Is To Win The Match, There Will Be No Impact Of Dhoni’s Leaving The Captaincy On Deepak
आगरा27 मिनट पहले
राहुल और दीपक चाहर के साथ कोच लोकेन्द्र सिंह।
IPL में आगरा के चाहर बंधु अलग-अलग टीम में है। दैनिक भास्कर ने उनके कोच लोकेंद्र सिंह चाहर से उनके IPL में प्लान को लेकर बात की। कोच लोकेंद्र चाहर ने कहा कि दोनों से बेहतर उम्मीद है। जब दीपक और राहुल एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में होते हैं, तो उस दिन वो अपने रिश्ते को दूर रख केवल एक कोच की तरह सोचते हैं। पढ़िए उनका पूरा इंटरव्यू…
कोच लोकेंद्र चाहर ने कहा कि दोनों से बेहतर उम्मीद है।
सवाल- दीपक चोटिल हैं और पहले मैच में नहीं खेल पाए। चेन्नई भी मैच हार गई। इसे किस तरह से देखते हैं?
जवाब- पहला मैच काफी महत्वपूर्ण था। टीम में मोइन अली भी नहीं थे। उम्मीद है चेन्नई अगला मैच अच्छा खेले। दीपक ने एनसीए में अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। उम्मीद है जल्द वो टीम से जुड़ जाएंगे।
सवाल- चेन्नई के लिए बड़ा झटका है, दीपक अभी टीम में नहीं है। आपको लगता है कि दीपक टीम में होते तो मैच का परिणाम कुछ और होता ?
जवाब- चेन्नई ने जो स्कोर बनाया, उसमें 30 रन कम थे। अगर दीपक होता और पवार प्ले में दो विकेट लेता, तो रिजल्ट बदल भी सकता था। वैसे चेन्नई के पास मौका तो था।
सवाल- पिछले चार साल में दीपक में काफी बदलाव आया है। टीम को इसका कितना फायदा मिलता है?
जवाब- जब आप अपना करियर शुरू करते हैं। उस समय खिलाड़ी सोचता है कि उसे मौका मिल जाए। अब दीपक इंडिया टीम और IPL में चार सालों से है। ऐसे में दीपक का रोल अब मैच जिताने का है। चाहे वो इंडिया के लिए खेल या चेन्नई के लिए। दीपक की कोशिश होती है कि वो अपनी टीम को ज्यादा से ज्यादा मैच जिताए।
सवाल- दीपक अभी एनसीए में हैं। फिट होने पर टीम से जुड़ने पर उनकी क्या रणनीति होगी?
जवाब- दीपक से हर दिन बात होती है। पहली प्राथमिकता है कि वो पूरी तरह से फिट हो जाए। आधी-अधूरी फिटनेस से तो खेल नहीं सकता। जब फिट हो जाए तो उसकी कोशिश रहेगी कि अभी चेन्नई को जो नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई करे और चेन्नई को ज्यादा से ज्यादा मैच जिताए।
सवाल- दीपक हमेशा धोनी के क्लोज रहे। IPL शुरू होने से पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ दी। इसका दीपक पर कोई असर पडे़गा?
जवाब- हर खिलाड़ी का टीम में एक रोल होता है। जडे़जा भी लंबे समय से चेन्नई की टीम में हैं। ऐसे में उन्हें दीपक का रोल पता है। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि दीपक पर कोई असर पडे़गा। वैसे भी अभी धोनी टीम में मौजूद हैं। उनसे जो मदद मिलती थी, वो मिलती रहेगी।
सवाल- एक पिता और कोच के रूप में दीपक को क्या सलाह देते हैं?
जवाब- मैच से पहले जब बात होती है, तो बस यही कहता हूं कि एग्रेशन रहना चाहिए। बाकी चीजें टीम मीटिंग में कोच बताते हैं। इस पर बात कर मैं उन्हें कंफ्यूज नहीं करना चाहता।
सवाल- इस बार राहुल पंजाब किंग्स से खेल रहे हैं, इसे किस तरह से देखते हैं?
जवाब – राहुल चार साल से मुंबई में था। अच्छा भी कर रहा था, ऐसे में टीम बदलना उसके लिए एक धक्का हो सकता है। मगर, दूसरे लिहाज से देखें तो पंजाब की ओर से खेलना फायदेमंद भी है। पंजाब के कोच महान क्रिकेटर व लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं। ऐसे में राहुल को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। जो उसे आगे फायदा देगा।
सवाल- दीपक और राहुल जब एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, तो उस समय कोच और पिता की तरह क्या सोचते हैं। कौन जीते?
जवाब – जितने प्लेयर IPL में खेल रहे हैं, वो किसी ने किसी के बेटे तो हैं। मगर, उनके पिता उनके कोच नहीं है। ऐसे में मैं अपने आप को पहले कोच मानता हूं। मैं चाहता हूं कि दोनों अच्छा प्रदर्शन करें। उस दिन में न्यूट्रल रहता हूं। हार-जीत किसी की भी हो।
सवाल- जब आप राहुल-दीपक के साथ होते हैं, तो क्या बात होती है?
जवाब- अधिकांश समय क्रिकेट के बारे में ही बात होती है। गेंदबाजी कैसी हो रही है। कितनी स्पीड है। एक्यूरेसी कितनी है। बस इन सबको लेकर ही ज्यादा बात होती हैं।
सवाल- जब दोनों खेल रहे होते हैं और आप उनका मैच देखते हैं, तो उनकी गलतियों को नोटिस करते हैं?
जवाब- मैच से पहले ज्यादा बात नहीं करते। हां, मैच खत्म होने के बाद हर बॉल को लेकर बात होती है। क्या वो बॉल सही थी, क्या उस समय की परिस्थिति सही थी, जो उस तरह की बॉल डाली। इस तरह की हर बात पर लंबी बात होती है।
सवाल- IPL में दोनों से किस तरह की उम्मीद है। जवाब- पिछले चार साल से दोनों अच्छा कर रहे हैं। अब वो दोनों सीनियर प्लेयर हैं। अब उनसे अच्छा करने की नहीं, बल्कि मैच जिताने की उम्मीद करते हैं। अगर एक प्लेयर अपनी टीम को तीन मैच भी जिताते हैं, तो वो आपका बड़ा योगदान है।
For all the latest Sports News Click Here