‘दिल दुखा है, टूटा नहीं है…भारत में जीतेंगे वर्ल्ड कप: हार के बाद शोएब अख्तर ने बंधाया पाकिस्तान का ढांढस
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- ICC Men’s T20 World Cup 2022; Shoaib Akhtar Reaction On Pakistan Loss, Shoaib Akhtar, Mohammed Shami, Irfan Pathan, Babar Azam, Shahid Afridi, Jos Buttler, Ben Stokes
कराचीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से हारी पाकिस्तान टीम का ढांढस बंधाया है।
47 साल के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वे टीम का मनोबल बढ़ाते हुए दिख रहे हैं, इस वीडियो में शोएब ने कहा- ‘भारत में वर्ल्ड कप जीतेंगे।’
अख्तर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘दिल दुखा है, लेकिन टूटा नहीं है।’
इससे पहले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक पोस्ट में ‘सॉरी ब्रदर, इसे कर्मा कहते हैं।’ लिखते हुए उन्हें ट्रोल किया था। क्योंकि, शोएब अख्तर ने सेमीफाइनल हारने के बाद भारतीय गेंदबाजी को औसत और कंडीशनल बताया था। शोएब ने यह भी कहा था- भारत के पास एक्सप्रेस तेज गेंदबाज नहीं है।
इस खबर में जानेंगे शोएब के बयान और शमी व पठान से उनकी नोकझोंक।
सबसे पहले नजर डाल लेते हैं टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले पर, जिसे इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता….
‘मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग को चुना। सिक्का गंवाकर खेलने उतरी पाकिस्तान ने तय 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए। 138 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेन स्टोक्स जीत के हीरो रहे।’
अब पढ़िए और देखिए शोएब ने वीडियो में क्या कहा…
‘पाकिस्तान वर्ल्ड कप हार गया है। लेकिन, पाकिस्तानी टीम ने महान काम किया। आप कहीं नहीं थे, लेकिन आप ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी की और पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाया। लक भी था। लेकिन, पाकिस्तान अच्छा खेलकर फाइनल में पहुंचा। कोई बात नहीं, टर्निंग पॉइंट शाहीन शाह का अनफिट होना। कोई बात नहीं…हमें यहां से स्तर नहीं गिराना। जैसे स्टोक्स ने चार छक्के खा लिए थे 2016 में और इंग्लैंड को हरवा दिया था। आज 2022 में रिडप्शन मिल गया और वर्ल्ड कप जिता दिया। दुखी हूं…निराश भी। लेकिन कोई बात नहीं मैं आपके साथ खड़ा हूं। इंशा अल्लाह हम इंडिया में वर्ल्ड कप जीतेंगे।’
अब देखिए अख्तर की पोस्ट पर शमी का तंज
यहां जानिए, भारत की हार पर अख्तर ने क्या कहा था…
इंग्लैंड से हारने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। इसके बाद अख्तर ने कहा था, ‘भारत के लिए ये शर्मनाक हार है। इंडिया ने बहुत गंदा खेला है और हारना डिजर्व करता था। फाइनल में पहुंचना डिजर्व नहीं करता था। इंडिया बहुत गंदे तरीके से हारा है। उनकी गेंदबाजी की पोल खुल गई। ये कंडीशन तेज गेंदबाज के लिए सही है और इंडिया के पास ऐसा कोई नहीं था।
इरफान पठान से भी हुआ था विवाद
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और कमेंटेटर इरफान पठान ने बुधवार को एक ट्वीट किया था। न्यूजीलैंड को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हराकर पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली। इसके बाद पठान ने लिखा था, ‘पड़ोसियों जीत आती जाती रहती है लेकिन ग्रेस आपके बस की बात नहीं है।’
इस पोस्ट के जवाब में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कमेंट किया। उन्होंने लिखा, ‘अरे क्या हो गया ब्रो? किसी ने कुछ कहा है तो मुझे बता। मैं डाटूंगा, प्रॉमिस।’ इरफान पठान ने भी मजाकिया लहजे में इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘हाहा, थोड़ी बदतमीजी स्टेडियम में और उसका रिएक्शन। बाकी आप मुझे जानते हैं, मैनेज तो हम ही करते हैं। बहुत सारा प्यार ब्रदर।’
आखिर में नजर डालते हैं टीम इंडिया की करारी हार पर…
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में एडिलेड में गुरुवार को टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी थी। भारत ने अंग्रेजों को 169 रनों का टारगेट दिया था, जिसे जोस बटलर और एलेक्स हिल्स ने 16 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 170/0 बनाते हुए जीत हासिल कर ली।
For all the latest Sports News Click Here