दिल्ली Vs गुजरात फैंटेसी- 11 गाइड: हार्दिक को कप्तान और पंत को उप-कप्तान बनाकर हो सकते हैं मालामाल, तेवतिया भी दिला सकते हैं पॉइंट्स
पुणे34 मिनट पहले
IPL के 15वें सीजन की शुरुआत शानदार रही है। लीग का दसवां मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे (MCA) में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने सीजन का अपना पहला मुकाबला जीता है। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस दिलचस्प मुकाबले में किन खिलाड़ियों को फैंटेसी इलेवन की टीम में शामिल किया जा सकता है।
विकेटकीपर
मैच के लिए बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और मैथ्यू वेड को फैंटेसी टीम का हिस्सा बनाना फायदेमंद हो सकता है। पंत ने इस लीग में 85 मैच खेलकर 2,499 रन बनाए हैं। पंत का स्ट्राइक रेट 147.35 का रहा है। टीम इंडिया के लिए भी वह बड़ी पारियां खेलकर IPL से जुड़ रहे हैं। ऐसे में आज वह टॉप ऑर्डर में अपने खेल से मैच का रुख बदल सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में छक्कों की बारिश कर सुर्खियां बटोरने वाले वेड गुजरात के लिए ओपन कर रहे हैं। यदि वह शुरु में कुछ गेंदें खेल जाते हैं तो MCA की दर्शक दीर्घा में काफी गेंदें पहुंचने की संभावना है।
बैटर
फैंटेसी 11 के लिए बल्लेबाजों में पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल और डेविड मिलर को चुन सकते हैं। IPL से ठीक पहले यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण पृथ्वी की काफी आलोचना हुई। सीजन के पहले मैच में 158 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर उन्होंने लोगों की जुबान बंद करने की कोशिश की है। उम्मीद है कि आज वह बड़ी पारी खेल सकते हैं। शुभमन गिल बीच में चोट से परेशान रहे हैं। पिछले सीजन में कोलकाता के लिए 478 रन बनाकर उन्होंने उसे फाइनल तक पहुंचाया था। इस बार गुजरात ने गिल को बड़ी उम्मीदों से अपने साथ जोड़ा है। वह भी अच्छे प्रदर्शन के जरिए टीम इंडिया में वापसी का भरसक प्रयास करेंगे। किलर मिलर के बल्ले पर पहले मुकाबले में गेंद ठीक तरीके से आ रही थी। आज वह मिडिल ऑर्डर में गेम चेंजर बन सकते हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर्स के रूप में हार्दिक पंड्या,राहुल तेवतिया और ललित यादव फैंटेसी-11 का हिस्सा बनने पर काफी पॉइंट्स दिला सकते हैं। हार्दिक ने सीजन के पहले मैच में 140 से अधिक की स्पीड से बॉलिंग की है। इसके साथ ही उन्होंने चौथे नंबर पर आकर कप्तानी पारी भी खेली थी। फिट और इन-फॉर्म हार्दिक किसी भी फैंटेसी टीम में सबसे महत्वपूर्ण प्लेयर साबित हो सकते हैं। राहुल तेवतिया और ललित यादव ने अपनी-अपनी टीमों को पिछला मुकाबला नाबाद रहकर जिताया था। आज भी दोनों पर नजरें रहेंगी।
बॉलर
गेंदबाजों के रूप में राशिद खान, मोहम्मद शमी और शार्दूल ठाकुर को चुन सकते हैं। स्पिन मैजिशियन राशिद बल्ले से भी बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत रखते हैं। उनसे ज्यादा पॉइंट्स की उम्मीद है। गुजरात की पेस बैटरी की कमान संभाल रहे शमी ने लास्ट मैच में पहली बार पावर प्ले में 3 विकेट लिए थे। लॉर्ड शार्दूल बॉलिंग और बैटिंग से किसी भी समय टीम को मैच में वापस ला सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here