दिल्ली कैपिटल्स WPL के फाइनल में: आखिरी लीग मैच में यूपी को 5 विकेट से हराया; यूपी-मुंबई के बीच एलिमिनेटर 24 मार्च को
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Simran Sheikh; WPL 2023 UP Warriors Vs Delhi Capitals LIVE Score Update | Alyssa Healy Devika Vaidya
स्पोर्ट्स डेस्कएक घंटा पहले
दिल्ली कैपिटल्स ने पहली विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा। मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम ने मंगलवार को आखिरी लीग मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज को 5 विकेट से हराया।
लीग की दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच से होगा।
आखिरी लीग मैच के बाद दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल के टॉप पर रही। उसके मुंबई के ही समान 12 अंक हैं, लेकिन टीम ने बेहतर रन रेट के आधार पर फाइनल का टिकट हासिल किया। लीग में दिल्ली का रन रेट 1.856 रहा, जबकि मुंबई का 1.711 रहा।
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 138 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की बल्लेबाजों ने 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन बनाते हुए जीत हासिल की। टीम को मारियन कैप ने चौका जमाकर टीम को जिताया। कैप ने नाबाद 34 रन की उपयोगी पारी खेली। दोहरा प्रदर्शन करने वाली एलिस कैपसी प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
लीग मैचों के बाद फाइनल पॉइंट टेबल…
लैनिंग-शेफाली ने दिलाई मजबूत शुरुआत
कप्तान मेग लैनिंग (39 रन) और शेफाली वर्मा (21 रन) ने 138 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 31 बॉल पर 56 रन की ओपनिंग साझेदारी की।
कैपसी-कैप की मैच जिताऊ साझेदारी
70 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद एलिस कैपसी और मारियन कैप ने 57 गेंदों पर 60 बॉल की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। यहां कैपसी 34 रन बनाकर आउट हुईं। कैप ने 15 रन बनाए।
ऐसे गिरे दिल्ली के विकेट…
- पहला: 5वें ओवर की 5वीं बॉल पर यशश्री ने शेफाली को सोफी एक्लेस्टन के हाथों कैच कराया।
- दूसरा: 7वें ओवर की पहली बॉल पर शबनम इस्माइल ने जेमिमा रोड्रिग्स को LBW किया।
- तीसरा : 7वें ओवर की 5वीं बॉल पर शबनम इस्माइल ने मेग लैनिंग को सिमरन शेख के हाथों कैच कराया।
- चौथा: एलिस कैपसी को सोफी एक्लेस्टन ने हीली के हाथों स्टंपिंग कराया।
- पांचवां : जेस जोनासेन को शबनीम इस्माइल ने LBW कर दिया।
यहां से देखिए यूपी की पारी…
ताहलिया मैक्ग्रा की फिफ्टी के दम पर यूपी ने बनाए 138 रन
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में यूपी की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 138 रन बनाए। ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा (58* रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान एलिस हीली ने 36 रन बनाए। ओपनर श्वेता सेहरावत ने 19 रन का योगदान दिया।
एलिस कैपसी को 3 और राधा यादव को 2 विकेट मिले।
ऐसे गिरे यूपी के विकेट…
- पहला: पांचवें ओवर की पहली बॉल पर राधा यादव ने श्वेता सेहरावत को जेस जोनासेन के हाथों कैच कराया।
- दूसरा: 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर तानिया भाटिया ने एलिसा हीली को स्टंपिंग किया। यह विकेट एलिस कैपसी ने लिया।
- तीसरा: पूनम यादव ने 12वें ओवर की आखिरी बॉल पर सिमरन शेख को जेमिमा के हाथों कैच कराया।
- चौथा : 15वें ओवर की पांचवीं बॉल पर किरण नवगिरे आउट हुईं। उन्हें तानिया भाटिया ने जेस जोनासेन की बॉल पर स्टंपिंग कर दिया।
- पांचवां: दीप्ति शर्मा को तानिया भाटिया ने एलिस कैपसी की बॉल पर स्टंपिंग कर दिया।
- छठा: सोफी एक्लेस्टन को तानिया भाटिया ने एलिस कैपसी की बॉल पर स्टंपिंग किया।
फोटोज में देखिए दिल्ली-यूपी मैच का रोमांच…
एलिसा हीली ने 34 बॉल पर 36 रन की पारी खेली।
यूपी की ओपनर सेहरावत का कैप पकड़ती जेस जोनासेन।
ओपनर श्वेता सेहरावत 12 बॉल पर 19 रन बनाकर आउट हुईं।
टॉस के दौरान एलिसा हीली और मेग लैनिंग। दिल्ली की कप्तान लैनिंग ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी।
तीन बदलाव के साथ उतरी यूपी, दिल्ली में कोई बदलाव नहीं
यूपी ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए, जबकि दिल्ली में कोई बदलाव नहीं हुआ। यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने ग्रेस हेरिस, राजेश्वरी गायकवाड़ और देविका वैद्य को ड्रॉप किया। इन तीनों की जगह यशश्री, शबनीम इस्माइल को मौका दिया। सोप्पाधंडी यशश्री ने डेब्यू किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, मारियन कैप, एलिस कैपसी, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पाण्डेय और पूनम यादव।
यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सेहरावत, ताहलिया मैकग्राथ, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, सिमरन शेख, सोप्पाधंडी यशश्री, अंजलि सरवानी, पार्शवी चोपड़ा और शबनीम इस्माइल।
For all the latest Sports News Click Here