दिल्ली की तीसरी हार के दोषी पंत: 5 रन पर कार्तिक का आसान कैच छोड़ा, DK ने 66 रन बना दिए; ऋषभ मैच भी फिनिश नहीं कर पाए
मुंबई8 मिनट पहले
IPL 2022 के 27वें मुकाबले में RCB ने दिल्ली को 16 रन से हरा दिया। दिल्ली के सामने 190 रन का टारगेट था, लेकिन टीम 173 रन ही बना सकी। दिल्ली की इस हार के सबसे बड़े जिम्मेदार ऋषभ पंत रहे। उनका एक कैच छोड़ना उनकी टीम के लिए काफी भारी पड़ गया।
RCB की हुई थी खराब शुरुआत फायदा नहीं उठा पाई दिल्ली
मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई RCB के शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए थे। सलामी बल्लेबाज अनुज रावत अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शार्दूल ठाकुर की गेंद पर आउट हो गए। वहीं, RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस के बल्ले से सिर्फ 8 रन निकले।
दोनों सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद विराट कोहली से टीम को बहुत उम्मीद थी, लेकिन उनके बल्ले से भी सिर्फ 12 रन निकले और वो रन आउट हो गए। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद RCB की परेशानी काफी बढ़ गई।
हालांकि,ग्लेन मैक्सवेल ने फिफ्टी तो लगाई लेकिन वो टीम के लिए काफी नहीं था। पांच विकेट जल्दी गिरने के चलते दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आए और वो सिर्फ 5 रन बनाकर खेल रहे थे। कुलदीप यादव की एक शानदार गेंद उनके बल्ले से टकराई और विकेटकीपर पंत के पास गई। यहीं पंत से बहुत भारी गलती हो गई। उन्होंने कार्तिक का आसान कैच टपका दिया।
पंत ने मैच में 17 गेंद खेलकर 34 रन तो बनाए, लेकिन मैच खत्म नहीं कर पाए।
पंत की एक गलती और पूरा मैच बदल गया
पंत द्वारा कार्तिक का कैच छोड़ना उनकी टीम के लिए बहुत भारी पड़ा। कार्तिक ने मैच में 34 गेंद में 66 रन बना दिए। उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 194.11 का था। अगर ऋषभ ने ये कैच नहीं छोड़ा होता तो RCB को 150 रन बनाना भी मुश्किल था।
बल्लेबाजी में मैच खत्म नहीं कर पाए कप्तान पंत
पंत विकेट के पीछे अगर कैच लपक लेते तो RCB को 150 रन बनाने भी मुश्किल थे।
जब दिल्ली 190 रन का टारगेट चेज करने उतरी तो बीच के ओवरों में DC ने कई विकेट गंवा दिए। लगातार विकेट गिरने के बावजूद पंत का बल्ला जमकर बोल रहा था। उनके बल्ले से 17 गेंद में 34 रन निकल चुके थे, लेकिन तभी मोहम्मद सिराज की बाहर जाती हुई गेंद को पंत ने बांउड्री के बाहर पहुंचाना चाहा और अपना विकेट गंवा बैठे।
विराट कोहली ने सिराज की गेंद पर पंत का कमाल का कैच पकड़ा। ऋषभ के आउट होने के बाद टीम के पास कोई भी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मौजूद नहीं था। कप्तान होने के नाते ऋषभ को जिम्मेदारी उठाते हुए मैच खत्म करना चाहिए था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए।
For all the latest Sports News Click Here