दर्शकों की मौजूदगी में होगा भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच: मैदान में प्रवेश के लिए वैक्सीनेशन की एक डोज लगनी अनिवार्य, एक से 15 हजार रुपए तक के होंगे टिकट; आज जयपुर पहुंचेगी टीम इंडिया
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- One Dose Of Vaccination Is Mandatory To Enter The Field, Tickets Can Be 40% To 100% Expensive; Team India Will Reach Jaipur Today
जयपुरएक घंटा पहले
SMS स्टेडियम में जारी मैच की तैयारी।
राजस्थान की खेल प्रेमियों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। गृह विभाग ने 17 नवंबर को होने वाले एक टी-20 मुकाबले में दर्शकों की मौजूदगी की अनुमति दे दी है। ऐसे में अब कोरोना गाइडलाइन के तहत दर्शकों को मैदान में प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान कोरोना वैक्सीन की एक डोज लगवाने वाला व्यक्ति मैदान में बैठ भारत-न्यूजीलैंड का मैच देख सकेगा। बता दें कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने पिछले दिनों सरकार से 100% दर्शकों की मौजूदगी में टी-20 मैच के आयोजन की अनुमति मांगी गई थी। जिसके बाद सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन से तहत दर्शकों की मौजूदगी में मैच कराने की स्वीकृति दे दी है। ऐसे में गुरुवार से पेटीएम पर ऑनलाइन टिकट्स की बिक्री शुरू हो जाएगी।
ऑनलाइन मिलेंगे टिकट
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद अब जल्द ही टिकट बिक्री जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए ऑफलाइन काउंटर के साथ ही ऑनलाइन बिक्री भी शुरू करेंगे। शर्मा ने कहा कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में 28 हजार से ज्यादा दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। ऐसे में SMS स्टेडियम में मैदान और पिच के साथ दर्शकों के बैठने की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। ताकि दर्शक आराम से मैच का लुफ्त उठा सके। आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि मैच के दौरान RTPCR टेस्ट या फिर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट वाले दर्शकों को ही स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति दी जाएगी।
40% से 100% तक महंगे होंगे टिकट
8 साल बाद जयपुर में होने जा रहे हैं इंटरनेशनल मैच में इस बार दर्शकों को मैदान में मैच देखने के लिए ज्यादा रकम देनी पड़ सकती है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार इस बार टिकट की दरों में 40 से 100% तक बढ़ोतरी की जा सकती है। ऐसे में 500 रुपए के स्टैंड का टिकट इस बार बढ़कर 1000 रुपए का हो सकता है। वहीं 1500 रुपए के टिकट की कीमत बढ़कर 2000 से 2500 हजार रुपए तक जा सकती है। ऐसे में इस बार हर कैटेगरी के टिकट्स की कीमत में बढ़ने की सम्भावना है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम टिकट रेट
टिकट | कीमत |
ईस्ट स्टैंड | 1000 |
नॉर्थ स्टैंड | 2000 |
साउथ स्टैंड | 2500 |
लॉन | 3500-8000 |
प्रेसिडेंट बॉक्स | 15000 |
प्रेसिडेंट पवेलियन | 12000 |
सेक्रेटरी बॉक्स | 8000 |
प्लेयर लॉन्ज | 8000 |
वेस्ट बॉक्स 10 सीट | 50,000 |
वेस्ट रूफटॉप | 2000 |
जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद होटल के लिए रवाना हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सदस्य।
रोहित-राहुल की जयपुर में होगी पहली परीक्षा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया है। ऐसे में बतौर कोच राहुल द्रविड़ की पहली परीक्षा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगी। जहां भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी। वहीं विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद जयपुर के SMS स्टेडियम में ही भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पहला मुकाबला खेलेगी। ऐसे में सवाई मानसिंह स्टेडियम में 8 साल बाद होने जा रहा क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले ही कई मायनों में काफी खास बन गया है।
आज आएगी भारतीय टीम
जयपुर में 17 नवंबर को होने जा रहे टी-20 मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी आज शाम तक जयपुर पहुंचेंगे। जो 3 दिन तक होटल में ही क्वारैंटाइन रहेंगे। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी 14 से 16 नवंबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे। वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद सीधे जयपुर पहुंचेगी। जहां पर क्वारैंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। हालांकि न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कुछ खिलाडी और सपोर्टिंग स्टाफ मंगलवार को ही जयपुर पहुंच चुके है।
भारतीय टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
For all the latest Sports News Click Here