थ्रो पर ढेर हुए पाकिस्तानी अंपायर: VIDEO में देखें कैसे अलीम डार को टी-10 लीग के दौरान सिर पर लगी चोट, बाल-बाल बचे
2 घंटे पहले
अबुधाबी टी-10 लीग के दौरान पाकिस्तान के अंपायर अलीम डार के साथ एक अनहोनी होते-होते बची। चेन्नई ब्रेव्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच मैच के दौरान एक तेज थ्रो उनके सिर के पिछले हिस्से पर लग गई। 53 साल के अलीम गेंद से बचने के लिए भाग रहे थे, लेकिन वह बच नहीं पाए। गेंद लगने के बाद अलीम दर्द से कराहते हुए नजर आए।
इसके बाद मैदान पर फिजियो को बुलाया गया और उन्होंने डार की जांच की। वहीं, फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी भी अंपायर की चोट पर मालिश करते हुए नजर आए। हालांकि उनकी चोट ज्यादा खतरनाक नहीं थी। लेकिन उनका बचने की कोशिश में चोट खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
टी-20 वर्ल्ड कप में भी बाल-बाल बचे थे अलीम
पिछले दिनों वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान भी अलीम डार गेंद से घायल होने से बचे थे। उस मैच में फील्डिंग कर रहे अफ्रीकी खिलाड़ी रैसी वान डेर डुसेन ने कैच पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन गेंद इतनी तेज थी कि उनके हाथ से लगकर ऊपर चली गई। फिर भागते हुए डुसेन ने गेंद को पकड़ लिया और उसे तेजी से बॉलिंग एंड पर थ्रो किया था। अंपायर अलीम डार इस थ्रो पर बाल-बाल बच गए थे।
इसले पहले इसी मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड का शॉट भी उनके सिर पर लगते लगते बचा था। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आए थे और उनको सॉरी भी कहा था।
अंपायरों की सुरक्षा को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं। अंपायरों के हेलमेट पहनने की बात भी कही जाती रही है। कई अंपायर हेलमेट पहने भी नजर आ चुके हैं, लेकिन इसे पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है।
For all the latest Sports News Click Here