तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम में बदलाव: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए डेविड मलान की टीम में वापसी; मोइन अली और ओवरटन द हंड्रेड के लिए रिलीज
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs England 3rd Test;David Malan Returns To The Squad For The Third Test Against India, Leaves The Three man Squad; Moeen Ali And Craig Overton Release For The Hundred Ahead Of Third Test; Ind Vs Eng Test Series; Leeds Test
हेडिंग्लेएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
डेविड मलान 2018 अगस्त से इंग्लैंड टेस्ट टीम से बाहर थे।
भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला जाना है। भारत सीरीज में 1-0 से बढ़त ले चुका है। भारत ने लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट 151 रन से जीता था। इंग्लैंड ने हार के बाद तीसरे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव किया है।
टीम से जैक क्रॉले, डॉम सिबली, जैक लीच को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं टी-20 में वर्ल्ड नंबर वन पर काबिज डेविड मलान की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। इनके अलावा तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भी टीम में जगह मिली है। साकिब भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं, वहीं चोटिल होने के बावजूद तेज गेंदबाज मार्क वुड को टीम में बरकरार रखा गया है।
मलान की 2018 के बाद टेस्ट टीम में वापसी
डेविड मलान ने आखिरी बार अगस्त 2018 में एजबेस्टन में आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अब तक खेले 15 टेस्ट मैचों में 27.8 की औसत से 724 रन बनाए हैं। उनके नाम एक टेस्ट शतक भी है। वहीं साकिब को स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था। साकिब ने अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 9 विकेट लिए थे। इस सीरीज को इंग्लैंड ने 3-0 से जीता था।
शुरुआती दो टेस्ट में सिबली नहीं बना सके रन
ओपनर डॉम सिबली शुरुआती दोनों टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। सिबली ने 14.25 की औसत से महज 57 रन ही बनाए थे। लॉर्ड्स टेस्ट में पहली पारी में 44 गेंदों का सामना कर 11 रन और दूसरी पारी में वे बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए थे। वहीं जैक क्रॉले को एक टेस्ट मैच ही खेलने का मौका मिला। उन्होंने 16.50 की औसत से 33 रन बनाए थे। स्पिनर जैक लीच को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था।
मोइन अली और क्रेग ओवरटन रिलीज
ऑलराउंडर मोइन अली और क्रेग ओवरटन को इंग्लैंड की टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। दोनों खिलाड़ी तीसरे टेस्ट से पहले द हंड्रेड में अपनी-अपनी टीम से खेलेंगे। ओवरटन साउदर्न ब्रेव टीम का हिस्सा हैं, जिसे शुक्रवार को एलिमिनेटर मैच खेलना है।
टीम में शामिल न्यूजीलैंड के फिन एलेन और कॉलिन डी ग्रान्डहोम टीम से जुड़ने चले गए हैं इसलिए अब ये दोनों खिलाड़ी एलिमिनेटर में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ऐसे में ओवरटन को टेस्ट टीम से रिलीज किया गया है। वहीं मोइन अली बर्मिंघम फीनिक्स के कप्तान हैं और उनकी टीम फाइनल में जगह बना चुकी है। फाइनल 21 अगस्त को खेला जाना है। फाइनल में बर्मिंघम की टीम किससे भिड़ेगी इसका फैसला शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले के बाद होगा। एलिमिनेटर मुकाबला साउदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच शुक्रवार को होगा।
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम
जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रैग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड
For all the latest Sports News Click Here