तीसरे टी-20 में बने 10 बड़े रिकॉर्ड: सूर्या ने 6 महीने में जड़ दिए 3 शतक, पिछली 11 सीरीज से अजेय है भारत
राजकोट6 दिन पहले
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में तीसरा टी-20 मैच 91 रन से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। साल की पहली टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में 10 बड़े रिकॉर्ड्स बने। इनमें श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका का भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के मारने वाला खिलाड़ी बनना, युजवेंद्र चहल का भारत के लिए टॉप विकेट टेकर बनना और सूर्यकुमार यादव का 6 महीने के अंदर तीसरा टी-20 शतक जमाना शामिल है। हम सभी 10 रिकॉर्ड को एक-एक जानेंगे।
1. सबसे पहले युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड
भारत के युजवेंद्र चहल ने तीसरे मैच में 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में उनके 90 विकेट पूरे हो गए। उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार की बराबरी कर ली। चहल ने 74 मैचों में 90 विकेट लिए। भुवी ने 87 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए 90 विकेट लिए हैं। इन दोनों के बाद रविचंद्रन अश्विन ने 65 मैचों में 72 विकेट लिए हैं। चहल ने 3 ओवर में 30 रन पर 2 विकेट के साथ अपना स्पेल खत्म किया।
भारत के युजवेंद्र चहल ने तीसरे टी-20 में 2 विकेट लिए।
2. शनाका बने भारत के खिलाफ सिक्सर किंग
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने सीरीज के तीनों मैचों में ताबड़तोड़ बैटिंग की। आखिरी मैच में उन्होंने 2 छक्कों के साथ 17 बॉल पर 23 रन बनाए। दूसरा छक्का लगाते ही टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ उनके 22 मैचों में 29 छक्के पूरे हो गए। वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए।
शनाका के बाद वेस्टइंडीज के एविन लुईस ने 9 मैच और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने 19 मैच में 28-28 छक्के लगाए हैं। वेस्टइंडीज के ही कायरन पोलार्ड ने भारत के खिलाफ 17 टी-20 में 27 छक्के जड़े हैं।
श्रीलंका के दसुन शनाका ने भारत के खिलाफ सीरीज के 3 मैचों में 11 छक्के जड़े। उनकी ही पारी के दम पर श्रीलंका ने दूसरा टी-20 मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी।
3. श्रीलंका के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी जीत
भारत ने श्रीलंका को 91 रन से हराया। यह श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। हमने इससे पहले 20 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ 93 रन से मैच जीता था। भारत की ओवरऑल सबसे बड़ी जीत आयरलैंड के खिलाफ आई थी। टीम ने जून 2018 में उन्हें 143 रन से हराया था। श्रीलंका को सबसे बड़े अंतर से ऑस्ट्रेलिया ने हराया है। कंगारुओं ने उन्हें अक्टूबर 2019 में 134 रन से हराया था।
श्रीलंका के खिलाफ रनों के लिहाज से भारत की यह दूसरे सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2017 में भारत 93 रन से जीता था।
4. लगातार 12 होम टी-20 सीरीज से अजेय है भारत
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ घर में लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीती। इसके साथ ही टीम इंडिया घर में पिछली 12 टी-20 सीरीज से अजेय है। इस दौरान टीम ने 10 सीरीज जीतीं और 2 ड्रॉ कराईं। भारत को आखिरी बार फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से टी-20 सीरीज हराई थी।
देश-विदेश में भारत पिछली 11 सीरीज से अजेय है। इनमें 10 हमने जीतीं और एक ड्रॉ रही। टीम को आखिरी बार श्रीलंका ने जुलाई 2021 में 2-1 से हराया था। यह सीरीज श्रीलंका में खेली गई थी। इसे मिलाकर भारत पिछली 20 टी-20 सीरीज में से 17 जीत चुका है, 2 ड्रॉ रहीं और एक ही में हार मिली।
भारत ने पिछली 20 टी-20 सीरीज में से 17 जीतीं, 2 ड्रॉ रहीं। एक में टीम को हार मिली।
5. पंड्या की कप्तानी में लगातार तीसरी सीरीज जीते
इस जीत के साथ भारत ने लगातार 7वीं टी-20 सीरीज जीती है। जून 2022 में भारत ने आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-2 से टी-20 सीरीज ड्रॉ खेली थी। इससे पहले 2017-18 और 2019-21 के दौरान भारत ने लगातार 6 टी-20 सीरीज जीती थी। इस बार के रिकॉर्ड में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में 2 सीरीज जीत आईं।
ओवरऑल हार्दिक की कप्तानी में भारत ने लगातार तीसरी टी-20 सीरीज जीती। हार्दिक ने पहली बार जून 2022 में आयरलैंड के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज में भारत की कप्तानी की थी। यह सीरीज हमने 3-0 से जीती। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड में भी हार्दिक ने कप्तानी की थी। यह सीरीज हमने 1-0 से जीती। अब श्रीलंका के खिलाफ भी 3 मैचों की सीरीज में हार्दिक ने कप्तानी की। सीरीज 2-1 से जीती।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने लगातार तीसरी सीरीज जीती। फोटो न्यूजीलैंड सीरीज की है। जहां टीम को 1-0 से जीत मिली थी।
6. श्रीलंका को 19वां टी-20 हराया
आखिरी मैच में जीत के साथ भारत ने श्रीलंका को 19वीं बार टी-20 में हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान हमें 9 मैचों में हार मिली और एक मैच बेनतीजा रहा। भारत के बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 18 टी-20 हराए हैं। वहीं, पाकिस्तान ने भी न्यूजीलैंड को 18 मैच हराए हैं। भारत ने वेस्टइंडीज को 17 बार हराया है।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 19वां टी-20 मैच जीता।
7. अक्षर ने बैटिंग में बनाया रिकॉर्ड
भारत के लिए नंबर-6 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए अक्षर पटेल ने सीरीज के 3 मैचों में 117 रन बनाए। उन्होंने वेंकटेश अय्यर और दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड तोड़ा। अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ और दिनेश कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर-6 या इससे नीचे बैटिंग करते हुए 92 रन बनाए थे।
अक्षर पटेल ने सीरीज में 117 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया।
8. सूर्या के तीसरे टी-20 शतक ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स
भारत के सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों में शतक पूरा करने के बाद 51 बॉल में 112 रन की नॉटआउट पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219.60 का रहा। जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला शतक जड़ने के बाद उन्होंने 6 महीने के अंदर ही तीसरा शतक जड़ दिया। वे इतने कम समय में तीन टी-20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
सूर्या ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उनसे पहले न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल समेत 4 खिलाड़ी 2-2 बार इतने स्ट्राइक रेट से शतक जड़ चुके हैं।
200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने में भी सूर्या टॉप पर हैं। उन्होंने 8 बार ऐसा किया। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और वेस्टइंडीज के एविन लुईस ने 6-6 बार ऐसा किया है।
ओपनिंग पोजिशन से नीचे बैटिंग करते हुए सूर्या के तीनों शतक आए। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर समेत 6 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा। सभी ने ओपनिंग के बाद बैटिंग करते हुए 2-2 शतक जड़े हैं।
शतकीय पारी में सूर्या ने 7 चौके और 9 छक्के जड़े। एक पारी में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा छक्कों में वह रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचे। रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 10 छक्के लगाए थे।
सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए टी-20 में तीसरा शतक लगाया।
9. सूर्या के 1500 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे
सूर्यकुमार यादव ने 112 रन की पारी के साथ ही टी-20 इंटरनेशनल करियर में 1500 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 843 गेंदों में इतने रन बनाए, जो सबसे तेज है। उन्होंने 45वें मैच की 43वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया। भारत के लिए टी-20 में उनसे तेज 1500 रन केएल राहुल और विराट कोहली ही बना सके। विराट और राहुल ने 39-39 पारियों में 1500 रन बना लिए थे। ICC की टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज सूर्यकुमार ने भारत के लिए 45 मैच में 1578 रन बनाए हैं।
10. 10वीं बार बने प्लेयर ऑफ द मैच
सूर्यकुमार यादव को 112 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। 45 मैचों में यह उनका 10वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड था। भारत के लिए उनसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जीते हैं। रोहित ने 12 और विराट ने 15 बार ये अवॉर्ड जीता। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम ही है।
भारत ने 91 रन से जीता तीसरा टी-20:
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 91 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे।
अर्शदीप ने 3 वाइड से की शुरुआत; देखें आखिरी टी-20 के टॉप मोमेंट्स
थर्ड मैन पर मदुशंका ने राहुल त्रिपाठी का कैच पकड़ा तो, खुशी में चिला उठे।
सीरीज के आखिरी मैच में सूर्यकुमार ने 112 रनों की पारी में 44 रन विकेट के पीछे से बटोरे। अर्शदीप सिंह ने दूसरे टी-20 में 3 नो-बॉल से शुरुआत करने के बाद इस मैच 3 वाइड बॉल फेंककर शुरुआत की। हार्दिक ने सीरीज जीत की ट्रॉफी युवाओं को सौंपी। ऐसे ही कुछ टॉप मोमेंट्स को इस खबर में हम जानेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here