तलाक पर शिखर धवन ने तोड़ी चुप्पी: कहा – पहली शादी की गलतियां दूसरी में नहीं दोहराऊंगा
स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की शादी साल 2012 में हुई थी।
शिखर धवन ने अपने तलाक के बारे में कहा कि, मैं इसलिए फेल हुआ क्योंकि मैं दूसरों पर उंगली नहीं उठाता। मुझे शादी रिलेशनशिप्स को लेकर कोई अनुभव नहीं था। मैं क्रिकेट के बारे में जो बात करता हूं वह 20 साल पहले नहीं कर सकता था। इसी तरह शादी और रिलेशनशिप्स को लेकर मुझे अनुभव नहीं था। मैं कोशिश करूंगा कि अगर मैं अब शादी करता हूं तो पहले वाली गलतियां नहीं दोहराऊं।
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी को अलग हुए लगभग 2 साल हो चुके है। दोनों के अलग होने की अफवाहें शुरू होने के बाद से न तो क्रिकेटर और न ही उनकी पत्नी ने खुलकर इस बारे में बात की। हालांकि, स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में शिखर धवन ने दूसरी शादी करने के भी संकेत दिए है।
सोशल मीडिया से हुई थी दोनों की पहचान
शिखर और आयशा की लव स्टोरी की बात करें तो ये सोशल मीडिया से शुरू हुई। सोशल मीडिया पर आयशा का फोटो देखकर शिखर पहली नजर में ही उन पर फिदा हो गए थे। आयशा तलाकशुदा थीं और उनकी दो लड़कियां थी। इसके बाद भी उन्होंने आयशा से शादी की।
शिखर के पिता इस रिलेशन के खिलाफ थे। उनके पिता नहीं चाहते थे, कि शिखर दो बेटी वाली महिला से शादी करें। पर वह आयशा से इतना ज्यादा प्यार करते थे, कि वह पिता की बात मानने से इनकार कर दिया था। बाद में परिवार वाले सहमत हो गए थे।
9 साल की रिलेशनशिप के बाद कपल ने साल 2021 में तलाक ले लिया था।
पहला रिलेशनशिप था इसलिए ज्यादा कुछ समझ नहीं पाया – धवन
सलामी बल्लेबाज ने खुलासा किया कि उनका तलाक का मामला अभी तक नहीं सुलझा है। उन्होंने ‘पुनर्विवाह’ के विषय से इंकार नहीं किया, लेकिन फिलहाल इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं।
धवन ने आगे कहा कि मेरा तलाक का केस चल रहा है। कल, अगर मैं फिर से शादी करना चाहूं, तो मुझे पता होगा कि मुझे कैसी लड़की से शादी करनी है। ऐसी लड़की जिसके साथ मैं अपनी जिंदगी बिता सकता हूं। जब मैं 26-27 साल का था और मैं लगातार खेल रहा था, मैं किसी रिश्ते में नहीं था। मैं मस्ती करता था, लेकिन कभी रिलेशनशिप में नहीं था।
इस कारण जब में रिलेशनशिप में आया तो लड़की को ज्यादा समझ नहीं पाया। लेकिन आज, अगर मैं रिलेशनशिप में आया तो मैं अच्छे से समझ पाऊंगा की रिलेशनशिप को आगे कैसे बढ़ाना है और हम दोनों समझ पाएंगे।
जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए
धवन ने कहा कि, युवाओं को रिलेशनशिप में जल्दी नहीं करनी चाहिए। कई बार युवा जल्दी में भावनात्मक निर्णय ले लेते है और शादी कर लेते है। मुझे लगता है कि पहले अपने पार्टनर के साथ कुछ साल गुजारना चाहिए और समझना चाहिए कि क्या आप दोनों में चीजें सामान है या नहीं, साथ ही क्या आप एक-दूसरे की कंपनी की एंजॉय करते है या नहीं।
जरूरी नहीं की पहला रिलेशनशिप सफल हो – धवन
रिलेशनशिप की क्रिकेट से तुलना करते हुए धवन बोले कि, जरूरी नहीं है कि आप पहले मैच में ही सेंचुरी मार ले। इसी तरह जरूरी नहीं है की पहली रिलेशनशिप चले। कुछ को 4-5 रिलेशनशिप भी लगती है। इसमें कुछ भी बुरा नहीं है। आप इससे सीखेंगे, और जब आप शादी का फैसला बेहतर रूप से ले पाएंगे।
For all the latest Sports News Click Here