तलाक की खबरों के बीच शोएब-सानिया का टॉक शो: नाम मिर्जा मलिक शो, पोस्टर वायरल हुआ
लाहौरएक घंटा पहले
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने तलाक की खबरों के बीच बड़ा ऐलान किया है। दोनों जल्द ही पाकिस्तानी चैनल पर एक टॉक शो में नजर आएंगे। इस टॉक शो का नाम ‘द मिर्जा मलिक शो’ है। इसके पोस्टर रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
शो का ऐलान तब हुआ है, जब पाकिस्तानी मीडिया दावा कर रहा है कि दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। दावा ये भी है कि अभी भी दोनों अलग ही रह रहे हैं। रिपोर्ट में तलाक की वजह एक मॉडल बताई जा रही है, जिसके साथ शोएब डेटिंग कर रहे हैं।
हैदराबाद में 12 अप्रैल 2010 को सानिया और शोएब की शादी हुई थी। 15 अप्रैल को रिसेप्शन लाहौर में दिया गया था। दोनों का एक बेटा इजहान है। उसका जन्म 2018 में हुआ था।
आगे पढ़ने से पहले हमारे पोल में हिस्सा लें…
पाकिस्तानी चैनल उर्दूफ्लिक्स ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये पोस्टर शेयर किया….
उर्दूफ्लिक्स ने कहा कि जल्द ही इस शो का प्रीमियर लाइव होगा।
क्या तलाक की खबर महज पब्लिसिटी स्टंट है?
शोएब और सानिया के टॉक शो का ऐलान होने बाद, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनके तलाक की खबरों को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि नए टॉक शो के प्रमोशन के लिए से उन्होंने अपने तलाक की अफवाह उड़ाई थी। हालांकि अब इन सवालों के जवाब टॉक शो आने के बाद ही मिलेंगे।
मॉडल के साथ शोएब डेटिंग के चर्चे, फोटोज वायरल हुईं
मॉडल आयशा कमर के साथ रिश्तों को लेकर शोएब मलिक का इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें शोएब ने खुलासा किया था कि आयशा ने फोटोशूट के दौरान मेरी बहुत मदद की थी। दरअसल, 2021 में शोएब ने आयशा के साथ बोल्ड फोटोशूट करवाया था। अब ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं।
मॉडल के साथ शोएब के फोटो शूट की तस्वीरें…
ये तस्वीर अक्टूबर 2022 की है। ओके पाकिस्तान नाम की मैगजीन के लिए दोनों ने बोल्ड फोटोशूट करवाया था।
आयशा एक फेमस एक्ट्रेस और YouTuber हैं। वे पाक में सबसे अधिक फीस पाने वाली अदाकारा हैं।
दोस्त का दावा- तलाक हो चुका, सानिया दुबई और शोएब पाकिस्तान में
हाल ही में शोएब के करीबी दोस्त ने दावा किया था, ‘मैं दोनों के तलाक की पुष्टि कर सकता हूं, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता।’ ये दोस्त शोएब की मैनेजमेंट टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा- ऑफिशियली तलाक हो गया है। कुछ फॉर्मेलिटीज हैं, जो अभी भी बची हुई हैं। दोनों अभी अलग-अलग रह रहे हैं। सानिया इस समय दुबई में हैं, जबकि शोएब पाकिस्तान में हैं।
सानिया की पोस्ट से आशंका बढ़ी, पाकिस्तान मीडिया बोला- शोएब धोखेबाज हैं
सानिया मिर्जा ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली थी, जिसमें सानिया ने खुद ही सवाल किया और खुद ही जवाब दिया। उन्होंने इसमें लिखा था, Where do broken hearts go. To find Allah ! यानी टूटे हुए दिल कहां जाते हैं, खुदा को खोजने के लिए। दरार और अलगाव के बीच ऐसी पोस्ट दिखाती है कि सानिया का दिल टूटा है। वो दुखी हैं और इस दुख को जाहिर भी कर रही हैं।
अपने रिश्ते को लेकर अभी तक सानिया या शोएब ने खुलकर कुछ नहीं लिखा है। पाकिस्तान का मीडिया कह रहा है कि अलग हैं और बेटे की परवरिश करने की कोशिश कर रहे हैं। शोएब ने अपने एक टीवी शो के दौरान सानिया को धोखा दिया था।
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर की गई सानिया की पोस्ट। लिखा था- टूटे दिल कहां जाते हैं।
शोएब की दूसरी पत्नी हैं सानिया, पहली ने किया था हंगामा
शोएब की पहली पत्नी सानिया नहीं, आयशा सिद्दीकी हैं। 2010 में सानिया-शोएब की शादी से पहले आयशा मीडिया में आई थीं, उन्होंने कहा था कि वे शोएब की पत्नी हैं। बिना तलाक दिए शोएब शादी नहीं कर सकते हैं। हैदराबाद की रहने वाली आयशा ने कहा था कि शोएब मोटा होने की वजह से उन्हें पसंद नहीं करते।
शोएब और आयशा की ये तस्वीर थोड़ी धुंधली है। ये 2010 में ही सामने आई थी, जब आयशा ने तलाक को लेकर हंगामा किया था।
पहले तो शोएब इस शादी से इनकार करते रहे और तलाक नहीं देने के बात कही, लेकिन विवाद ज्यादा बढ़ जाने के बाद उन्होंने आयशा को तलाक दिया। ये तलाक सानिया से शादी होने के बाद दिया गया था।
सानिया-शोएब में तलाक हो सकता है:पाकिस्तान मीडिया का दावा- दोनों अलग रह रहे, शोएब धोखेबाज
इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक तलाक की तैयारी कर रहे हैं। ये दावा पाकिस्तान मीडिया कर रहा है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शोएब ने सानिया को धोखा दिया है और अभी दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। हैदराबाद में 12 अप्रैल 2010 को सानिया और शोएब की शादी हुई थी। 15 अप्रैल को रिसेप्शन लाहौर में दिया गया था। दोनों का एक बेटा इजहान है। उसका जन्म 2018 में हुआ था। पढ़ें पूरी खबर..
क्या मॉडल आयशा की वजह से सानिया-शोएब का तलाक हुआ:दोस्त का दावा- दोनों अलग-अलग रह रहे
इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का तलाक हो गया है। यह दावा शोएब के करीबी दोस्त ने किया है। तलाक की अफवाहों के बीच मॉडल आयशा कमर के साथ रिश्तों को लेकर मलिक का इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें मलिक ने खुलासा किया था कि आयशा ने फोटोशूट के दौरान मेरी बहुत मदद की थी। दरअसल, 2021 में मलिक ने आयशा के साथ बोल्ड फोटोशूट करवाया था। अब ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। पढ़ें पूरी खबर…
For all the latest Sports News Click Here