ड्रेसिंग रूम मैं बैठना मुझे पसंद नहीं: आर अश्विन ने कहा – मैं चाहता था कि तीसरे नंबर पर आ कर बल्लेबाजी करूं
नागपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन ने 5 विकेट लिए। अश्विन भारत की पहली पारी में नाईट वॉचमैन बन कर भी उतरे। उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की। तीसरे नंबर पर आने के लिए अश्विन ने पुजारा का शुक्रिया किया।
मैच के बाद अश्विन ने कहा कि मैं वहां जाकर बल्लेबाजी करना चाहता था। घंटों ड्रेसिंग रूम में बैठे-बैठे मुझे ठीक नहीं लग रहा था। मैं वास्तव में वहां जाकर बल्लेबाजी करने के लिए उत्सुक था। मुझे जाने का मौका भी मिला।
पुजारा ने बुलाया
अश्विन आगे बताते है कि, पुजारा ने मुझे बुलाया। मैंने उनसे पूछा कि क्या मुझे नाईट वॉचमैन बन कर आने चाहिए। उन्होंने कहा – हां अभी 20 मिनट बचे हैं।
फुल लेंथ बोलिंग ने मदद की
अश्विन ने अपने बाॅलिंग परफॉरमेंस के बारे में बात करते हुए बताया कि विकेट धीमा था, इसलिए मैंने फुल लेंथ बाॅलिंग की। बाॅलिंग बढ़िया चल रही थी और विकेट आ रहे थे, इसलिए मैंने ज्यादा वैरियेशन नहीं किए।
अश्विन ने बनाए 23 रन
नाईट वॉचमैन बन कर आए अश्विन ने 62 बॉल पर 23 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का मारा। डेब्यूटांट टॉड मर्फी ने उनका विकेट लिया। मैच में अश्विन ने 8 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 5 विकेट आए।
दूसरा टेस्ट दिल्ली में
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पारी और 132 रनों से जीतने के बाद भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here