ड्रेसिंग-रूम में सोते दिखे लाबुशेन, सिराज ने उड़ाई नींद: शार्दूल नो-बॉल पर आउट, टीम ऑलआउट समझकर पवेलियन लौटे ऑस्ट्रेलियन…आना पड़ा वापस
लंदन6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। शुक्रवार को मुकाबले का तीसरा दिन था। इस दिन कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। कुछ ने भारतीय फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया, तो कुछ ने मायूस कर दिया।
दिन की दूसरी बॉल पर भरत के विकेट पर फैंस माथा पकड़ते नजर आए, तो शार्दूल और रहाणे को मिले जीवनदान पर खुशी से झूमते नजर आए। ड्रेसिंग रूम में बैटिंग से पहले लाबुशेन की झपकी और उमेश यादव का कैच ड्रॉप भी चर्चा का केंद्र रही।
इस स्टोरी में आप तीसरे दिन के कुछ ऐसे ही टॉप मोमेंट्स के बारे में पढ़ेंगे…
दिन की दूसरी बॉल पर बोल्ड हुए भरत
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत तीसरे दिन की दूसरी बॉल पर ही बोल्ड हो गए। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने गुड लेंथ बॉल पर बोल्ड किया। वे दिन की पहली ही बॉल फेस कर रहे थे।
भरत 15 बॉल में 5 रन बनाकर आउट हुए।
नो बॉल पर LBW हुए शार्दूल, 3 जीवनदान मिले
भारतीय टीम के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को लगातार 3 जीवनदान मिले। पहले उनके 2 कैच छूटे, उसके बाद नो बॉल ने उन्हें एक और मौका दिया।
शार्दूल को पहला जीवनदान 39वें ओवर की आखिरी बॉल पर मिला। बोलैंड की बॉल पर शार्दूल के बल्ले का किनारा लगा और बॉल पीछे गई। थर्ड स्लिप पर खड़े उस्मान ख्वाजा ने बॉल पकड़ने की कोशिश की हाथ में नहीं आई।
उन्हें दूसरा शार्दूल को 44वें ओवर की दूसरी बॉल पर मिला। पैट कमिंस की बॉल पर ठाकुर के बल्ले का किनारा लगा और पीछे गली में खड़े कैमरून ग्रीन के पास बॉल गई। बॉल ग्रीन के हाथों में गई, लेकिन वे कैच नहीं ले सके।
ठाकुर को तीसरा जीवनदान नो बॉल के रूप में मिला। उन्हें 60वें ओवर की चौथी बॉल पर पैट कमिंस ने LBW किया। विकेट्स भी हिट हो रहे थे और अंपायर ने आउट भी दे दिया, लेकिन जब थर्ड अंपायर ने बॉल चेक की तो पता चला कि यह नो बॉल थी, क्योंकि बॉलिंग करते समय कमिंस का पैर क्रीज के बाहर था।
जब तक थर्ड अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया, तब तक ऑस्ट्रेलियाई फील्डर भारतीय टीम को ऑलआउट समझकर फील्ड के बाहर चले गए थे। ऐसे में नो बॉल करार दिए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई फील्डर्स को मैदान पर वापसी आना पड़ा।
शार्दूल ठाकुर को आउट करने के बाद सेलिब्रेट करते पैट कमिंस, लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि यह नो बॉल थी।
बॉल फेंकते समय पैट कमिंस का पांव क्रीज के बाहर था।
वार्नर के टपकाया रहाणे का कैच
पहली पारी में भारत के टॉप स्कोरर अजिंक्य रहाणे को भी तीसरे दिन एक जीवनदान मिला। 55वें ओवर की चौथी बॉल पर पर रहाणे आउट होते बचे। पैट कमिंस की बॉल पर रहाणे के बल्ले का किनारा लगा। बॉल पीछे गई और पीछे खड़े विकेटकीपर एलेक्स कैरी और डेविड वार्नर के बीच कंफ्यूजन के चलते बॉल ड्राप हो गई।
डेविड वार्नर ने रहाणे का स्लिप पर कैच छोड़ा। रहाणे ने 89 रन बनाए।
ग्रीन ने फ्लाइंग कैच पकड़ा
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने शार्दूल का आसान सा कैच छोड़ने के बाद फ्लाइंग कैच लपक कर रहाणे को चलता किया। 62वें ओवर की आखिरी बॉल पर पैट कमिंस की डिलीवरी पर रहाणे आउट हुए। कमिंस ने शॉर्ट लेंथ पर वाइड गेंद फेंकी, रहाणे ने शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन बॉल हवा में पीछे चली गई। मौके क फायदा उठाते हुए कैमरून ग्रीन ने एक हाथ से शानदार फ्लाइंग कैच पकड़ा।
गली पर खड़े ग्रीन ने शार्दूल का शानदार कैच पकड़ा। इस कैच की बदौलत रहाणे-ठाकुर की 109 रन की पार्टनरशिप ब्रेक हुई।
ड्रेसिंग रूम में सो रहे थे लाबुशेन, आंख खुली तो पता चला बैटिंग आ गई
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी करने उतरे। चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर वार्नर आउट हो गए। सिराज ने उनका विकेट लिया।
वार्नर के विकेट के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के आने का समय था। लेकिन, लबुशेन झपकी ले रहे थे। जैसे ही विकेट गिरा दर्शको की आवाज से लबुशेन की आंख खुली और वह बैटिंग करने के लिए मैदान की ओर जल्दी से आए। कमरपर्सन ने इसे कैमरे में कैद कर लिया।
ड्रेसिंग रूम पर सोते मार्नस लाबुशेन।
लाबुशेन को सिराज के विकेट ने जगाया। सिराज ने वार्नर को आउट किया।
स्टीव स्मिथ ने फैन को अपनी जगह से उठाया, अंपायर ने मांगी माफी
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दर्शक को अपनी जगह से उठा दिया। स्मिथ 21वें ओवर में भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव का सामना कर रहे थे, तब ही लाल टी-शर्ट पहने और साइड स्क्रीन के ठीक बगल में बैठे एक दर्शक ने उनका ध्यान भंग कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने खेल रोका और फैन को अपनी सीट से हटने को कहा। अंपायर ने इसके लिए हाथ जोड़ कर माफी भी मांगी।
लाल टी-शर्ट पहनकर बैठे दर्शन ने स्मिथ का ध्यान भटकाने की कोशिकी।
बल्लेबाज और अंपायर्स के कहने पर सिक्योरिटी ने फैंस को साइड स्क्रीन से दूर किया।
उमेश यादव ने ट्रेविस हेड का कैच छोड़ा, जडेजा ने उसी ओवर में विकेट लिया
उमेश यादव ने ट्रेविस हेड का कैच छोड़ दिया। 37वें ओवर की पहली बॉल पर उमेश यादव ने ट्रेविस हेड का कैच छोड़ दिया। रवींद्र जडेजा की बॉल पर स्लॉग स्वीप खेला। फ़िल्डिं कर रहे उमेश के हाथों में बॉल गयी लेकिन फिसल गयी और सिक्स हो गया। इसके बाद ही ओवर की तीसरी बॉल पर जडेजा ने हेड को चलता किया। बॉल हेड जडेजा के हाथों में आई।
For all the latest Sports News Click Here