डेविड वॉर्नर का दिखा अलग अंदाज: बैटिंग के बाद अब बॉलिंग से बरपाया कहर, बल्लेबाज को किया चारों खाने चित
मुंबईएक घंटा पहले
डेविड वॉर्नर विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। इसके अलावा वॉर्नर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। उनका हर अंदाज फैंस के दिल में उतर जाता है। पुष्पा से लेकर रॉकी भाई तक, वॉर्नर ने हर किरदार को बखूबी निभाया है।
ऐसे में अब उन्होंने अपने खेल को बदलने का फैसला किया है। वॉर्नर बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं। लेग स्पिनर वॉर्नर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
बेहतरीन रहा कंगारू ओपनर का बॉलिंग स्पेल
वीडियो में नजर आता है कि वॉर्नर पूरी गंभीरता के साथ बॉलिंग के मूड में हैं। उनकी पहली गेंद बल्लेबाज के थाई पैड पर लगती है, जिस पर वॉर्नर इशारा करते हुए कहते हैं कि यह लेग स्पिन हुई थी। बल्लेबाज कोई प्रतिक्रिया नहीं देता और दूसरी गेंद पर वॉर्नर के सर के ऊपर से करारा प्रहार करता है। वॉर्नर हार नहीं मानते और फील्डर की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देखते हैं।
परिणाम यह होता है कि कैच पकड़ लिया जाता है। इसके बाद तालियां पीटते हुए वॉर्नर आउट का इशारा करते हैं। तीसरी गेंद पर बल्लेबाज कोई रिस्क नहीं लेता और यॉर्कर लेंथ की उस गेंद को डिफेंड करता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आतिशी पारी खेलते दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर डेविड वॉर्नर
परिवार के साथ भी मस्ती भरे वीडियो बना रहे हैं वॉर्नर
IPL के दौरान वॉर्नर की पत्नी और उनकी बेटियां दिल्ली कैपिटल्स के खेमे के साथ ही मौजूद हैं। ऐसे में वॉर्नर हर जीत के बाद अपने परिवार के साथ अतरंगी वीडियो बनाते हुए नजर आ जाते हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद वॉर्नर उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म का फेमस डायलॉग हाउ इज द जोश दोहराते हुए भी देखे गए थे।
अगर आप भी वॉर्नर को बैटिंग छोड़कर बॉलिंग करते हुए देखना चाहते हैं, तो ऊपर लगी इमेज पर क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here