डेब्यू के बाद सबसे खराब वनडे फॉर्म में विराट: मेहदी हसन की रिकॉर्ड सेंचुरी, अय्यर बने 2022 के टॉप ODI स्कोरर
स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में भारत को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा वनडे 10 दिसंबर को चटगांव में खेला जाएगा। उससे पहले दूसरे वनडे में 5 बड़े रिकॉर्ड्स बने। इनमें विराट कोहली की पारी, नंबर-8 बैटर का हाईएस्ट स्कोर, साल के टॉप रन स्कोरर जैसे 5 रिकॉर्ड्स शामिल हैं। सभी के बारे में हम इस खबर में जानेंगे।
सबसे पहले ग्राफिक्स में देखें 2022 के वनडे इंटरनेशनल में विराट कोहली का प्रदर्शन…
18.90 के औसत से रन बना रहे कोहली
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में 5 रन पर आउट हो गए। पहले वनडे में वह 9 रन ही बना सके थे। इस साल के 10 वनडे में उन्होंने महज 18.90 के औसत से रन बनाए। वह 2 फिफ्टी ही जड़ सके। 5 पारियों में तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। 2008 में उनका औसत 31.80 का था। इसी साल उन्होंने डेब्यू किया था। तब 5 मैचों में वह 2 फिफ्टी ही जड़ सके थे।
2008 के बाद विराट ने 2015 में 36.64 के औसत से रन बना सके। लेकिन, इस दौरान उन्होंने 2 शतक और एक फिफ्टी लगाई थी। इसके अलावा किसी भी साल में उनका औसत 43 से कम नहीं रहा। इन आंकड़ों से साफ है कि विराट अपने वनडे करियर में डेब्यू के बाद से सबसे खराब दौर में हैं। 2020 और 2021 के वनडे में विराट एक भी सेंचुरी नहीं लगा सके थे। लेकिन 2020 में खेले 9 मैचों में उन्होंने 47.88 के औसत से रन बनाए थे, इनमें 5 फिफ्टी शामिल हैं। 2021 में उन्होंने 3 ही मैच खेले। इनमें भी उन्होंने 43 के औसत से रन बनाए और 2 फिफ्टी जड़ दीं।
नंबर-8 बैटर का हाईएस्ट स्कोर
बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने दूसरे वनडे में 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए सेंचुरी लगाई। उन्होंने 83 बॉल पर 100 रन की नॉटआउट पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में नंबर-8 पर बैटिंग करते हुए हाईएस्ट स्कोर की बराबरी कर ली। आयरलैंड के सिमी सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक जड़ा था।
मेहदी ने बॉलिंग में 2 विकेट भी लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। वह पहले वनडे में भी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने 10वें विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप कर टीम को एक विकेट से जिताया था। इस लिस्ट में इंग्लैंड के सैम करन का नाम भी शामिल हैं। जिन्होंने भारत के खिलाफ 95 रन की नॉटआउट पारी खेली थी। हालांकि, वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे।
मेहदी-महमूदुल्लाह की रिकॉर्ड पार्टनरशिप
बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह ने 7वें विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। 19 ओवर में 69 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी बांग्लादेश टीम को दोनों ने ही संभाला। उन्होंने 7वें विकेट के लिए 165 बॉल पर 148 रन की पार्टनरशिप की। यह बांग्लादेश की भारत के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।
दोनों से पहले अनामुल हक और मुश्फिकुर रहीम ने 2014 में तीसरे विकेट के लिए 133 रन की पार्टनरशिप की थी। बांग्लादेश के लिए 7वें विकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप अफीफ हुसैन और मेहदी हसन मिराज ने की है। दोनों ने अफगानिस्तान के खिलाफ इसी साल 174 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप की थी।
श्रेयस बने 2022 के टॉप स्कोरर
भारत के श्रेयस अय्यर ने दूसरे वनडे में 82 रन की पारी खेली। लेकिन, वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। बावजूद इसके वह 2022 के वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए। उनके इस साल 16 मैचों में 721 रन हो गए।
टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाड़ियों में अय्यर के बाद वेस्टइंडीज के शाई होप और शमार ब्रूक्स का नंबर है। दोनों ने 21-21 मैचों में 709 और 694 रन बनाए हैं। टेस्ट में इंग्लैंड के जो रूट टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने इस साल 13 मैचों में 1069 रन बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो भारत के सूर्यकुमार यादव टॉप पर हैं। इस साल खेले 31 मैचों में उन्होंने 1164 रन बनाए हैं।
सिराज बने भारत के टॉप विकेट टेकर
भारत के मोहम्मद सिराज ने दूसरे वनडे में 2 विकेट लिए। इसके साथ ही वह 2022 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए। वह इस साल 14 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में भी 3 विकेट लिए थे। उनके बाद युजवेंद्र चहल ने 14 मैच में 21 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 11 मैच में 19 विकेट लिए हैं।
For all the latest Sports News Click Here