डी सिल्वा के विकेट की दिलचस्प कहानी: पंत के कहने पर रोहित ने लिया DRS, विकेट मिलने के बाद शमी के सिर पर तबला बजाते नजर आए अश्विन
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- At The Behest Of Pant, Rohit Took DRS, After Getting The Wicket, Ashwin Was Seen Playing The Tabla On Shami’s Head.
बेंगलुरु15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल में एक बड़ा दिलचस्प वाकया देखने को मिला। दरअसल, श्रीलंका का चौथा विकेट उप कप्तान धनंजया डी सिल्वा के रूप में गिरा। डी सिल्वा 10 रन बनाकर शमी की गेंद पर LBW आउट हुए।
ये सफलता भारतीय टीम को DRS पर मिली। अंपायर ने डी सिल्वा को नॉट आउट दिया था। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा सोच में पड़ गए कि रिव्यू ले या न लें… हालांकि विकेटकीपर ऋषभ पंत के बहुत समझाने पर रोहित ने DRS लिया। शमी की गेंद ऑफ स्टंप के करीब गिरने के बाद काफी तेजी से अंदर आई थी। रीप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले का किनारा लिए बिना मिडिल और लेग स्टंप के टॉप पर लगी थी।
पंत की ये सलाह टीम इंडिया और रोहित शर्मा के लिए बहुत काम आई और थर्ड अंपायर ने धनंजय डी सिल्वा को आउट करार दिया।
अश्विन ने बजाया तबला
डी सिल्वा को आउट को आउट दिए जाने के बाद पूरी टीम जश्न में डूब गई। इसी दौरान रविचंद्रन अश्विन विकेट टेकर मोहम्मद शमी के सिर पर तबला बजाते नजर आए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
पहले दिन गिरे 16 विकेट
दूसरे टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। डे-नाइट टेस्ट के पहले ही दिन कुल 16 विकेट गिरे। भारतीय टीम टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 252 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रेयस अय्यर (92) टॉप स्कोरर रहे। ऋषभ पंत ने 39 और हनुमा विहारी ने 31 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा ने 3-3 विकेट लिए।
जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। लसिथ एम्बुलडेनिया 0 और निरोशन डिकवेला 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 1 विकेट ले चुके हैं। मेहमान टीम अभी भी भारत से 166 रन पीछे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
For all the latest Sports News Click Here