ट्यूनीशिया से हारा डिफेंडिंग चैंपियन: फ्रांस से जीतने के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर हुई टीम; ऑस्ट्रेलिया ने भी किया क्वालीफाई
- Hindi News
- Sports
- FIFA World Cup Tunisia Vs France Score Update Mbappe Varane Camavinga
अर रयान2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बुधवार को फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप E के मुकाबले में ट्यूनीशिया ने फ्रांस को 1-0 से हरा दिया। मैच का इकलौता गोल टीम के कप्तान वाहबी खजरी ने दागा। हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियंस से जीतने के बावजूद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वह अगले राउंड के लिए अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी। ग्रुप E में ही ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को हराकर क्वालिफाई कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ट्यूनीशिया से ज्यादा पॉइंट के साथ क्वालीफाई कर गया। फ्रांस पहले ही अगले राउंड में पहुंच चुका था।
ट्यूनीशिया के खिलाफ फ्रांस के टॉप खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया। कप्तान ह्यूगो लॉरिस समेत स्टार स्ट्राइकर एम्बाप्पे ने भी स्टार्ट नहीं किया। एम्बाप्पे 65वें मिनट में आए।
मैच के आखिरी मिनट में फ्रांस के प्लेयर एंटोनी ग्रीजमेन ने गोल दाग कर स्कोर लाइन बराबर की, लेकिन उनका गोल ऑफसाइड के कारण काउंट नहीं हुआ।
दूसरे हाफ में ट्यूनीशिया ने ली लीड
पहले हाफ में अटैकिंग फुटबॉल खलेने के बाद आखिरकार ट्यूनीशिया ने दूसरे हाफ के 59वें मिनट में गोल दाग दिया। इसे कप्तान वाहबी खजरी ने दागा। लाइदौनी ने बॉल आगे खजरी को पास किया। वह मुड़े और गोल की तरफ शॉट मारा जो कि सीधे नेट के अंदर जा पहुंची।
ट्यूनीशिया के कप्तान वाहबी खजरी ने मैच का इकलौता गोल दागा। गोल मारने के ठीक बाद उन्हें मैनेजर से सब्स्टीट्यूट कर दिया।
पहले हाफ में ट्यूनीशिया हावी
क्वालिफिकेशन पक्का होने की वजह से फ्रांस अपनी B टीम के साथ मैदान में उतरी। टीम के सभी प्रमुख प्लेयर जैसे एम्बाप्पे, डेम्बले और गिरोड बेंच पर थे। यहां तक कि टीम के कप्तान और गोलकीपर ह्यूगो लॉरिस भी आज नहीं खेले। इस वजह से पहले हाफ में ट्यूनीशिया मैच में हावी रहा। पहले हाफ में टीम ने कुल 3 शॉट लिए, जिसमें से दो टारगेट पर लगे। साथ ही 6 काॅर्नर लेने का भी मौका मिला। दूसरी ओर फ्रांस गोल की तरफ पहले हाफ में सिर्फ 2 ही शॉट ले पाई। इसमें से एक भी टारगेट पर नहीं लगा। कुल मिलाकर ट्यूनीशिया ने पहले हाफ में अटैकिंग फुटबॉल खेला।
अब देखिए ग्रुप D का पॉइंट्स टेबल …
ट्यूनीशिया और फ्रांस का स्टार्टींग लाइनअप
ट्यूनीशिया: (3-4-2-1) अयमेन दाहमेन (गोलकीपर), वाज्दी केचरिडा, मोंटासर ताल्बी, यासिन मरियाह, अली मौलौल, नादेर घांडरी, मोहम्मद अली बेन रोमधने, आइसा लाइदौनी, एलिस स्कीरी, अनीस स्लीमेन, वाहबी खजरी (कप्तान)।
फ्रांस: (4-3-3) स्टीव मंडंडा (गोलकीपर), एक्सल दिसासी, राफेल वरान (कप्तान), इब्राहिमो कोनाते, एडुआर्डो कामाविंगा, यूसुफ फोफाना, एयू रिलियन टचौमेनी, जॉर्डन वेरेटौट, माटेओ गुएन्डौजी, किंग्सले कोमन, रैंडल कोलो मुनी।
For all the latest Sports News Click Here